
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce Rumours। बॉलीवुड के चर्चित कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर तलाक की चर्चाएं जोरों पर थीं। अफवाहों ने फैंस को चौंका दिया था, लेकिन बीच-बीच में दोनों को साथ देखकर लोग राहत की सांस लेते रहे। अब खुद अभिषेक बच्चन ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
लोगों को सच जानने में दिलचस्पी नहीं होती : अभिषेक
अपनी आने वाली फिल्म ‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने साफ कहा कि जो लोग ऐसी बातें फैलाते हैं, उन्हें शायद सच्चाई में कोई दिलचस्पी ही नहीं होती। उन्होंने कहा कि शुरू में इन बातों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता था, लेकिन अब उनकी एक फैमिली है और ऐसे झूठ का असर परिवार पर जरूर होता है।
‘नेगेटिव खबरें ज्यादा बिकती हैं’
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि भले ही मैं कुछ क्लियर कर दूं, लेकिन लोग उसका मतलब बदल देंगे। क्योंकि नकारात्मक खबरें ही हमेशा ज्यादा बिकती हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो लोग ऐसी अफवाहें फैलाते हैं, उन्हें अपनी अंतरात्मा से जवाब देना होगा। उनके इन शब्दों ने यह साफ कर दिया कि ऐश्वर्या और उनके रिश्ते में कोई दूरी नहीं है और वे अब भी साथ हैं।
‘कालीधर लापता’ से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो अचानक अपने जीवन से गायब हो जाता है। थ्रिलर और इमोशंस से भरपूर इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।