
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने इसे भाजपा की ‘राजनीतिक साजिश’ बताया और खुली चुनौती दी कि अगर उनके खिलाफ एक भी सबूत सामने आता है, तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
पटवारी ने कहा कि जब कोई FIR होती है, तो इसका मतलब है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं और भाजपा घबरा गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं और करप्शन में लिप्त अफसरों की गिनती की जाएगी।
क्या कहा जीतू पटवारी ने?
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 10 जून को गजराज लोधी जनसुनवाई में शामिल हुए थे, लेकिन जिस तरह से अधिकारी काम कर रहे हैं, वह साफ है कि वे दबाव में हैं। पटवारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में अफसर स्वतंत्र रूप से निर्णय नहीं ले सकते और जो अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उन्हें उनके पापों की सजा जरूर मिलेगी।
उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तो बीजेपी विधायक एसपी और कलेक्टरी भी चला रहे हैं। यह स्थिति पूरी तरह असहनीय है और लोकतंत्र के लिए खतरा है। पटवारी ने कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि वे अकेले गजराज लोधी के साथ गए थे, तो वे उसी समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।
BJP बोली- देश संविधान से चलता है ना कि कांग्रेस के सिद्धांतों से
जीतू पटवारी पर हुई FIR को लेकर कांग्रेस जहां 8 जुलाई को अशोकनगर एसपी ऑफिस का घेराव करने जा रही है। वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि जीतू पटवारी सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी शोषण कर रहे हैं। यदि उनके खिलाफ हुई FIR गलत है तो उन्हें जो संविधान में अधिकार प्राप्त हैं, उनका उपयोग करें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दंभ हमेशा बोलता है। जीतू पटवारी द्वारा कर्मचारियों का हिसाब रखने के मामले में आशीष अग्रवाल ने कहा कि पहले भी कांग्रेस हमेशा कर्मचारियों को गाली देने का काम करती थी और अब भी वह दंभ कांग्रेस में दिख रहा है। देश संविधान से चलता है ना कि कांग्रेस की बताए हुए सिद्धांतों से।
इंदौर में कांग्रेस का प्रदर्शन
इधर, सोमवार को इंदौर में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता संभागायुक्त कार्यालय पर पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें एफआईआर को झूठा और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया गया।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा वरवाह के गजराज लोधी ने FIR दर्ज करवाई थी। गजराज ने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी ने उससे गंदगी (मल) खिलाने का झूठा आरोप लगाने के लिए प्रलोभन दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पटवारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।