
एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद अब एक बार फिर परेश रावल फिल्म हेरा फेरी 3 में अपने आइकॉनिक किरदार ‘बाबूराव’ के रूप में लौटने जा रहे हैं। कुछ समय पहले क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते परेश रावल फिल्म से अलग हो गए थे, जिसके बाद अक्षय कुमार और उनके बीच मतभेद की खबरें आई थीं। अब खुद परेश रावल ने पॉडकास्ट में साफ कर दिया है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं और सब कुछ सुलझ चुका है।
परेश रावल ने वापसी को लेकर क्या कहा?
परेश रावल हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उनसे हेरा फेरी 3 को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा- “नहीं, कोई विवाद नहीं है। जब कोई चीज लोगों को इतनी पसंद हो तो आपको और जिम्मेदार और सतर्क होना पड़ता है। ऑडियंस हमसे जुड़ी है, इसलिए हमें और मेहनत से काम करना होगा।”
परेश रावल ने यह भी कहा कि वो पहले से ही फिल्म का हिस्सा थे लेकिन चाहते थे कि पूरी टीम साथ आकर मेहनत करे। उनके मुताबिक, जब सभी कलाकार क्रिएटिव हों तो आपसी समन्वय बेहद जरूरी होता है।
कैसे शुरू हुआ था विवाद ?
परेश रावल ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे। इस घोषणा के बाद अक्षय कुमार की ओर से उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया था। अक्षय के वकील पूजा तिडके ने बयान दिया था कि प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है और ऐसे में परेश रावल का हटना कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है।
इस पर विवाद इतना बढ़ा कि परेश रावल ने फिल्म का साइनिंग अमाउंट 11 लाख रुपये 5 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाया और साफ किया कि वे किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते। मामला इसलिए भी तूल पकड़ गया था क्योंकि परेश रावल ने मीडिया में बात करने से पहले मेकर्स से चर्चा नहीं की थी।
भावुक हो गए थे अक्षय कुमार
फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब अक्षय को परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर मिली तो वे इमोशनल हो गए और रोने लगे। अक्षय का फिल्म से भावनात्मक जुड़ाव रहा है। उन्होंने प्रियदर्शन से कहा- “अगर परेश फिल्म नहीं करना चाहते तो मुझे कोई परेशानी नहीं, लेकिन वो हमसे बात करके जाते।”
क्या बोले परेश रावल?
परेश रावल ने साफ किया कि अब सब कुछ सुलझ गया है। उन्होंने कहा – “फिल्म वैसे ही बनेगी जैसी पहले प्लान थी। हमें बस एक-दूसरे को समझने और थोड़ा फाइन-ट्यून करने की जरूरत थी। प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील शेट्टी – ये सब मेरे सालों पुराने दोस्त हैं। अब हम सब फिर साथ काम करने को तैयार हैं।”
फिल्म में दिखेगी पुरानी तिकड़ी
हेरा फेरी 3 की योजना 2015 से बन रही है। पहले अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम इसमें काम कर रहे थे लेकिन बाद में वे हट गए। फिर अक्षय कुमार की वापसी हुई और निर्देशक फरहाद सामजी जुड़े, लेकिन उन्हें भी हटाकर अब प्रियदर्शन को वापस लाया गया है, जिन्होंने पहला पार्ट डायरेक्ट किया था।
फिल्म के सभी ओरिजिनल कलाकार – अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक बार फिर साथ नजर आएंगे। ‘बाबू राव’, ‘राजू’ और ‘श्याम’ की तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को हँसी का फुल डोज देने वाली है। अब जब विवाद खत्म हो गया है, फैंस को फिल्म की शूटिंग और रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें- उस गरीब को क्या पता था हालात बिगड़ जाएंगे… दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे जावेद अख्तर