अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Iran-Israel Conflict : उर्मिया यूनिवर्सिटी से 110 भारतीय छात्र सुरक्षित निकाले, इनमें 90 छात्र कश्मीर के, आज देर रात दिल्ली में Indigo फ्लाइट करेगी लैंड

तेहरान/येरेवन। ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव और सुरक्षा हालातों के बीच भारत सरकार ने ईरान के उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे करीब 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई है। इन छात्रों में से 90 छात्र जम्मू-कश्मीर के बताए जा रहे हैं। सभी छात्रों को बसों के जरिए ईरान-आर्मेनिया सीमा पर नॉरदुज चेक पोस्ट से बाहर निकालकर आर्मेनिया की राजधानी येरेवन में पहुंचाया गया, जहां उन्हें अस्थाई रूप से होटलों में ठहराया गया।

कतर के रास्ते भारत वापसी, दिल्ली में होगी अगली मंजिल

बुधवार सुबह सभी छात्रों को इंडिगो की एक विशेष फ्लाइट से येरेवन एयरपोर्ट से कतर की राजधानी दोहा भेजा गया, जहां से वे एक अन्य फ्लाइट से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। भारत लौटने वाले इन छात्रों को लेकर विदेश मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों ने समन्वित राहत और पुनर्वास योजना के तहत यह मिशन अंजाम दिया।

ईरान में फंसे 10 हजार भारतीय, 1,500 छात्र अभी भी मौजूद

विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरान में इस समय लगभग 10,000 भारतीय नागरिक फंसे हैं, जिनमें करीब 1,500 मेडिकल छात्र शामिल हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए ईरान ने हवाई सेवाएं रोक दी हैं, लेकिन भूमि सीमाएं (लैंड बॉर्डर) अभी भी खुली हैं। यही वजह रही कि भारतीय छात्रों को बसों के जरिए सुरक्षित सीमा पार कराई गई।

सभी भारतीयों से संपर्क में हैं, हर संभव मदद दी जा रही है

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा- ईरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से हमारा लगातार संपर्क बना हुआ है। जरूरतमंदों को आवश्यक सहयोग और सहायता मुहैया कराई जा रही है। जो छात्र विशेष रूप से असुरक्षित क्षेत्र में थे, उन्हें तत्काल प्राथमिकता पर बाहर निकाला गया है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि जो भारतीय नागरिक स्वयं अपने साधनों से तेहरान या अन्य शहरों से निकल सकते हैं, वे संभवतः जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें।

जम्मू-कश्मीर छात्र संगठन ने दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि ईरान के उर्मिया मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 90 कश्मीरी छात्रों को भारतीय दूतावास और सरकार की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर आर्मेनिया पहुंचाया गया। उन्होंने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय का आभार जताया और कहा कि छात्रों के माता-पिता बेहद राहत महसूस कर रहे हैं।

भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास ने आपात संपर्क नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं, ताकि संकट में फंसे भारतीयों को तुरंत मदद मिल सके।

भारत स्थित कंट्रोल रूम (MEA)

  • व्हाट्सएप / कॉल: 1800118797 (टोल फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905
  • मोबाइल: +91-9968291988
  • ईमेल: [email protected]

ईरान में भारतीय दूतावास

  • कॉल: +98 9128109115, +98 9128109109
  • व्हाट्सएप: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709
  • ईमेल: [email protected]

स्थानीय सहायता केंद्र

  • बंदर अब्बास: +98 9177699036
  • जाहेदान: +98 9396356649

संबंधित खबरें...

Back to top button