
उज्जैन एक महिला ने कैमरे के सामने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामला रविवार शाम करीब 4 बजे का है, जब महिला ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में महिला ने आत्महत्या की वजह बताते हुए कहा कि पति, सास और ननद मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती हैं। जब से मेरी शादी हुई है, पति सतिश जाट, सास हेमलता जाट, ननद पूजा और भावना जाट लगातार प्रताड़ित कर रहै है। घर में आए दिन लड़ाई झगड़े के चलते पति तीन दिन से घर नहीं आए, इसलिए में आत्महत्या कर रही हूं।
इलाज के दौरान मौत
नीलगंगा थाना क्षेत्र के हाटकेश्र्वर कॉलोनी की रहने वाली नूपुर जाट (33) ने वीडियो शेयर करने के बाद जहर खा लिया। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं नूपुर ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था।
सुसाइड नोट भी लिखा
नूपुर जाट ने अपनी आत्महत्या का कारण ससुरालवालों को ही ठहराया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुच गई। परिवारजनों ने वीडियो और सुसाइड नोट का खुलासा किया। इसके बाद प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भाई ने भी ससुराल को ठहराया जिम्मेदार
नूपुर के परिवार से उसके भाई विनोद ने भी ससुरालवालों पर इल्जाम लगाया है। विनोद जाट ने कहा, मेरी बहन को उसके ससुरालवाले शादी के बाद लगातार टॉर्चर कर रहे थे। उसका पति भी पिछले दो-तीन दिनों से घर नहीं आया था। नूपुर के घर में पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। विनोद ने बताया की दोनों की शादी साल 2021 में ही हुई थी।