इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

महू के अस्पताल में मिला नवजात का शव, कुत्ते खा गए शरीर का ऊपरी हिस्सा, शौचालय में बच्ची को जन्म देकर भागी मां

महू के मध्य भारत अस्पताल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शौचालय में एक नवजात बच्ची का शव मिला है, जिसे कुत्तों ने नोच-नोचकर खा लिया। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला?

घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है, जब एक अज्ञात युवती ने अस्पताल के शौचालय में बच्ची को जन्म दिया और उसे वहीं छोड़कर चली गई। शनिवार सुबह मरीजों के परिजन शौचालय में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कुत्ते नवजात के शव को खा रहे थे। अस्पताल की महिला गार्ड ने कुत्तों को भगाया और अस्पताल प्रभारी को सूचित किया। अस्पताल प्रभारी एचआर वर्मा ने बताया कि बच्ची के शव का ऊपरी हिस्सा गायब था, जिसे कुत्तों ने खा लिया था।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि बच्ची को जन्म देने वाली महिला कौन थी।

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही

अस्पताल प्रभारी वर्मा का कहना है कि कई बार छावनी परिषद को आवारा कुत्ते पकड़ने को लेकर शिकायत की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कुत्ते अस्पताल परिसर में घूमते रहते हैं। परिषद के कर्मचारी पकड़कर भी ले गए, लेकिन बाद में कुत्ते फिर अस्पताल की ओर आ जाते हैं।

ये भी पढ़ें- MP में कोरोना से दूसरी मौत, गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान बिगड़ी थी हालत, चार नए वैरिएंट की पुष्टि

संबंधित खबरें...

Back to top button