ताजा खबरराष्ट्रीय

चार राज्यों में पहुंचा मानसून, केरल से लेकर महाराष्ट्र तक बारिश का सिलसिला शुरू, दिल्ली-हिमाचल में तबाही, 21 राज्यों में अलर्ट

देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार तेज हो गई है। केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के बाद अब मानसून महाराष्ट्र पहुंच चुका है। रविवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा, पुणे और कोल्हापुर जैसे पहाड़ी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई और कोंकण क्षेत्र में प्री-मानसून बारिश शुरू हो चुकी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

एमपी में समय से पहले आ सकता है मानसून

मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य प्रदेश में जून के पहले हफ्ते में मानसून प्रवेश कर सकता है, जबकि सामान्य तौर पर यहां मानसून 16 जून के आसपास आता है। पिछले साल राज्य में 21 जून को मानसून पहुंचा था, लेकिन इस बार यह जल्दी सक्रिय हो रहा है, जिससे किसानों और आमजन को राहत मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली में आंधी-तूफान के कारण 49 फ्लाइट्स डायवर्ट

शनिवार रात दिल्ली में तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी और 81.2 मिमी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 49 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं। मिंटो रोड, मोती बाग और एयरपोर्ट टर्मिनल-1 के आसपास की सड़कों पर भारी जलभराव हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

हिमाचल में बादल फटने से तबाही

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार शाम बादल फटने से अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। पहाड़ियों से आए मलबे के कारण हिंदुस्तान-तिब्बत रोड और नेशनल हाईवे-5 को बंद करना पड़ा। इस हादसे में 25 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचा।

राजस्थान में दीवार गिरने से दो मौतें

राजस्थान के खैरथल-तिजारा में एक घर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। बीकानेर, सीकर और झुंझुनू में देर रात आंधी से इलेक्ट्रिक पोल और पेड़ गिर गए। हनुमानगढ़ में 53 मिमी बारिश, जबकि बाड़मेर में 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है।

गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरने से SI की मौत

गाजियाबाद में शनिवार रात तेज आंधी और बारिश के कारण ACP ऑफिस में बने कमरे की छत गिर गई, जिसमें सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई। राज्य के अन्य हिस्सों में भी पेड़ों के गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें हैं।

केरल में मूसलधार बारिश

24 मई को मानसून की एंट्री के बाद से केरल के सभी जिलों में भारी बारिश जारी है। वायनाड के चूरलमाला में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। इडुक्की के मलंकारा बांध के पांच शटर रविवार सुबह खोल दिए गए हैं। तेज बारिश से कई पेड़ गिर गए हैं और नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।

देश के 21 राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग ने आज देश के 21 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड में ओले, राजस्थान में धूल भरी आंधी और लू (हीटवेव) की चेतावनी दी गई है। आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है, जो 2 जून तक चलेगा। इस दौरान देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- एनडीए की दिल्ली बैठक से निकले बड़े सियासी संकेत, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सलामी, जातिगत जनगणना का समर्थन और बिहार चुनाव की तैयारी तेज

संबंधित खबरें...

Back to top button