इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : मोहसिन खान पर चौथी FIR, राइफल दिलाने के नाम पर युवक से 2.80 लाख की ठगी, सात साल बाद दर्ज हुई शिकायत

इंदौर। छात्राओं से अश्लील हरकत और रेप के आरोपों में पहले ही जेल में बंद शूटिंग कोच मोहसिन खान पर अब धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज हुआ है। एक युवक ने आरोप लगाया है कि मोहसिन ने उसे राइफल दिलाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपए ले लिए, लेकिन न तो राइफल दी और न ही पैसे लौटाए। इस नई एफआईआर के साथ मोहसिन पर कुल चार मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।

2018 में लिया था पैसा

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता ध्रुव महाजन वर्ष 2018 में मोहसिन की ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहा था। उसी दौरान मोहसिन ने उसे भरोसे में लेते हुए कहा कि उसकी खेल प्रतिभा बेहतरीन है और वह राष्ट्रीय स्तर तक जा सकता है, बस अच्छी राइफल खरीदनी होगी। मोहसिन की बातों में आकर ध्रुव ने उसे 2.80 लाख रुपए दे दिए। लेकिन कई साल बीतने के बाद भी न तो राइफल दी गई और न ही पैसे लौटाए गए।

ध्रुव ने इस धोखाधड़ी के बावजूद अब तक चुप्पी साध रखी थी। लेकिन जब मोहसिन पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और बलात्कार के गंभीर आरोप सामने आए और उसकी गिरफ्तारी हुई, तो उसने भी अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

एकेडमी की रसीद भी दी गई पुलिस को

ध्रुव महाजन ने अपनी शिकायत के समर्थन में पुलिस को वह रसीद भी सौंपी, जो मोहसिन की एकेडमी की ही है और 2.80 लाख रुपए लेने की पुष्टि करती है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मोहसिन के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर लिया है।

अब तक कुल चार FIR दर्ज

एडिशनल डीसीपी दंडोतिया ने बताया कि अब तक मोहसिन खान पर चार मामले दर्ज हो चुके हैं, एक बलात्कार का, दो छेड़छाड़ के और अब एक धोखाधड़ी का।

गिरफ्तारी के बाद गायब हैं मोहसिन के भाई

मोहसिन के साथ उसके मामा और दो भाई भी उसी शूटिंग एकेडमी में कोच के रूप में कार्यरत हैं। मोहसिन के बड़े भाई इमरान, मंझले भाई साजिद और खुद मोहसिन, तीनों शूटिंग कोच हैं। मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद से इमरान और साजिद फरार हैं। पुलिस को शक है कि वे भी किसी ना किसी रूप में इन गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं।

अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे मोहसिन खान के खिलाफ मामलों की परतें खुल रही हैं, वैसे-वैसे पीड़ित सामने आ रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि आने वाले दिनों में और शिकायतें दर्ज हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- एनडीए की दिल्ली बैठक से निकले बड़े सियासी संकेत, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सलामी, जातिगत जनगणना का समर्थन और बिहार चुनाव की तैयारी तेज

संबंधित खबरें...

Back to top button