अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

मिस इंग्लैंड ने छोड़ा मिस वर्ल्ड 2025 कॉन्टेस्ट, मिला मैगी ने कहा- शो में गेस्ट को खुश रखने का बनाया दबाव, वेश्या जैसा महसूस कराया गया

हैदराबाद/लंदन। मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने मिस वर्ल्ड 2025 कॉन्टेस्ट को बीच में ही छोड़ दिया है। 24 वर्षीय मैगी ने इंग्लिश अखबार ‘द सन’ को दिए इंटरव्यू में मिस वर्ल्ड के आयोजकों पर गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शो के फाइनेंशियल स्पॉन्सर्स से मेलजोल बढ़ाने के लिए दबाव डाला गया।

हालांकि मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया मोर्ले ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर मैगी के आरोपों को खारिज कर दिया है। मिस वर्ल्ड 2025 हैदराबाद में जारी है और फिनाले 31 मई को होगा।

मिला मैगी का सनसनीखेज आरोप

मैगी ने कहा कि उन्हें और अन्य प्रतियोगियों को बड़े-बड़े उम्रदराज पुरुषों के साथ समय बिताने को कहा गया, जो शो में आर्थिक योगदान दे रहे थे। उन्होंने बताया, हर टेबल पर 6 गेस्ट और 2 लड़कियों को बैठाया जाता था। हमें कहा जाता था कि हम गेस्ट को खुश रखें। मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे हम परफॉर्मिंग मंकी हैं या कोई एंटरटेनर, ना कि किसी सामाजिक मकसद के लिए आईं प्रतियोगी।

मैगी ने पेजेंट में जारी दबावों का भी जिक्र किया। सुबह के नाश्ते तक में मेकअप करके और बॉल गाउन पहनकर बैठना होता था। हमें डांटा गया कि हम बोरिंग हैं। हमसे कहा गया कि हमें लोगों को हंसाना, खुश करना और उनकी बात सुननी चाहिए। ये शो समाज के लिए कुछ करने की बात करता है, लेकिन वहां लोग हमारी बातें सुनने तक को तैयार नहीं थे।

मिला मैगी ने कहा, मिस वर्ल्ड में भी यही मूल्य होने चाहिए, लेकिन यह पुराना हो चुका है और अतीत में अटका हुआ है। उन्होंने मुझे वेश्या जैसा महसूस कराया। बता दें, 7 मई को मैगी प्रचार कार्यक्रमों के लिए हैदराबाद गई थीं और 16 मई को व्यक्तिगत कारण बताते हुए प्रतियोगिता को छोड़ दिया और यूके लौट गईं।

मिस वर्ल्ड CEO की सफाई, मां की तबीयत के कारण छोड़ा शो

मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया मोर्ले ने 24 मई को एक आधिकारिक बयान जारी कर मैगी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि मिला मैगी ने अपनी मां की तबीयत बिगड़ने के कारण शो बीच में छोड़ा। हमने उन्हें लौटने के लिए पूरा सहयोग दिया। दुर्भाग्य से कुछ ब्रिटिश मीडिया हाउस झूठी और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। ये सारे दावे पूरी तरह गलत और अपमानजनक हैं।

फिनाले से पहले इंग्लैंड की दावेदारी को झटका

मिस वर्ल्ड के 74 साल के इतिहास में पहली बार है, जब इंग्लैंड को रिप्रेजेंट कर रहीं कंटेस्टेंट को अचानक बदला गया। मिला को मिस इंग्लैंड रनर-अप रिप्लेस किया है।

मिला मैगी के पेजेंट से बाहर होने के बाद मिस इंग्लैंड की रनर-अप चार्लेट ग्रांट को उनकी जगह भेजा गया है। हालांकि, फिनाले से महज कुछ दिन पहले हुए इस बदलाव से इंग्लैंड की जीत की संभावना को झटका लग सकता है, क्योंकि कई सब-टाइटल कॉम्पटिशन पहले ही पूरी हो चुकी हैं।

भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता टॉप-4 में

राजस्थान के कोटा की रहने वालीं 21 साल की नंदिनी गुप्ता भारत को मिस वर्ल्ड में रिप्रेजेंट करने कर रही हैं। वे पहले ही टॉप-4 फाइनलिस्ट में जगह बना चुकी हैं।

मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 मई को हैदराबाद में आयोजित होगा। लगातार दूसरे साल यह इंटरनेशनल ब्यूटी कॉम्पटिशन भारत में हो रही है। पिछला फिनाले मुंबई के NMACC (नेशनल म्यूजियम ऑफ़ इंडियन सिनेमा) में हुआ था।

संबंधित खबरें...

Back to top button