ताजा खबरराष्ट्रीय

मन की बात : पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया साहस, संकल्प और आत्मनिर्भर भारत की ताकत का प्रतीक

122वें एपिसोड में माओवाद से उभरते क्षेत्रों की नई तस्वीर, शेरों की बढ़ती संख्या और योग दिवस की तैयारियों पर भी बोले पीएम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा करते हुए इसे भारत की नई सामरिक शक्ति, संकल्प और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया। उन्होंने इसे सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि देश की आत्मा को झकझोर देने वाली एक जन-भावना बताया, जिसने हर भारतीय को गौरव और देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प सिर्फ सरकार का नहीं बल्कि हर भारतीय का है। उन्होंने भारत में बने उत्पाद अपनाने, भारतीय शिल्प को बढ़ावा देने और देश में ही छुट्टियां और शादियां करने की अपील की है।

ऑपरेशन सिंदूर : आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, देश की शान

पीएम मोदी ने कहा, “आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। ऑपरेशन सिंदूर ने सिर्फ सीमापार के आतंकी ठिकानों को ही नहीं नष्ट किया, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को नया जोश और आत्मविश्वास दिया है।” उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने PoK के गुलपुर, अब्बास कैंप और भिंबर के बरनाला कैंप को ध्वस्त किया। इसमें देश में बने हथियारों और तकनीक का उपयोग हुआ, जो आत्मनिर्भर भारत की शक्ति को दर्शाता है।

देशभर में देशभक्ति की लहर, बच्चों का नाम ‘सिंदूर’

पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने जनमानस को इतना छुआ कि बिहार के कटिहार और यूपी के कुशीनगर जैसे शहरों में नवजात बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया। सोशल मीडिया पर कविताएं, संकल्प गीत और देशभक्ति की पेंटिंग्स ने माहौल को भावुक और प्रेरणादायी बना दिया। उन्होंने बताया, तिरंगा यात्राएं, सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स और ‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर लोगों में एक नया उत्साह देखा गया।

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गांव में पहली बार पहुंची बस

पीएम ने गढ़चिरौली के काटेझरी गांव का उल्लेख करते हुए कहा कि पहली बार गांव में बस पहुंचने पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। यह माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाका था, जहां अब सामान्य स्थिति लौट रही है और विकास की किरणें पहुंच रही हैं। गांव के लोगों का कहना है कि बस के आने से उन लोगों का जीवन बहुत आसान हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शिक्षा का उजाला

पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा को लेकर उल्लेखनीय प्रगति हुई है। दंतेवाड़ा ने 10वीं की परीक्षा में 95% परिणाम के साथ टॉप किया और 12वीं में राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया। बच्चों में साइंस का पैशन है। वो स्पोर्ट्स में भी कमाल कर रहे हैं। जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है।

गिर के शेरों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी

पीएम ने कहा कि गुजरात के गिर क्षेत्र में शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है। 11 जिलों में फैले 35,000 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत सेंसस हुआ। उन्होंने स्थानीय लोगों, तकनीक और वैश्विक बेस्ट प्रैक्टिसेज की सराहना की।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लॉयन सेंसस 11 जिलों में 35 हजार वर्ग किलोमीटर के दायरे में की गई थी। सेंसस के लिए टीमों ने चौबीसों घंटे इन क्षेत्रों की निगरानी की। पूरे अभियान में वैरिफिकेशन और क्रॉस वैरिफिकेशन दोनों किए गए। इससे पूरी बारीकी से शेरों की गिनती का काम पूरा हो सका।

सिक्किम के डॉक्टर ने ‘क्राफ्टेड फाइबर्स’ से बुना आत्मनिर्भर सपना

पीएम ने कहा कि सिक्किम के वेटनरी डॉक्टर चेवांग नोरबू भूटिया ने पारंपरिक बुनाई को मॉडर्न फैशन से जोड़ते हुए ‘क्राफ्टेड फाइबर्स’ की शुरुआत की। उन्होंने पारंपरिक बुनाई को मॉडर्न फैशन से जोड़ा और इसे बनाया एक सोशल एंटरप्राइज। इसमें स्थानीय खरगोशों और भेड़ों की ऊन, प्राकृतिक रंगों और हैंडलूम का उपयोग कर शॉल, दस्ताने, मोजे बनाए जा रहे हैं। रंग भी पूरी तरह प्राकृतिक होते हैं- कोई केमिकल नहीं, सिर्फ प्रकृति की रंगत।

योग दिवस की तैयारियां जोरों पर, ‘योगआंध्र’ अभियान शुरू

पीएम मोदी ने बताया कि इस बार 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘योगआंध्र’ अभियान शुरू किया है, जिसमें 10 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। मुझे इस बार विशाखापट्टनम में ‘योग दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button