
गांधीनगर। गुजरात ATS ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को सैन्य तैनाती और सामरिक गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारियां भेजने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं।
ISI से था सीधा संपर्क
गुजरात पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर के संपर्क में था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए भारत की सैन्य तैयारियों से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहा था। इसके अलावा वह सीमावर्ती इलाकों में सेना की गतिविधियों की निगरानी करता था।
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा शक
पुलिस को संदेह है कि हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी आरोपी ने गुजरात बॉर्डर से जुड़ी सामरिक जानकारियां पाकिस्तान को लीक की हो सकती हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी क्रॉस-बॉर्डर हमले किए थे।
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस पहलू पर जांच अभी जारी है और जब तक पूरे तथ्य सामने नहीं आते, तब तक यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि आरोपी ने कौन-कौन सी जानकारियां साझा कीं।
नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश
ATS का कहना है कि आरोपी के संपर्क में और भी लोग हो सकते हैं। फिलहाल पूछताछ में कुछ संदिग्ध नाम सामने आए हैं और पुलिस उन सभी की पहचान करने में जुटी है। सुरक्षा एजेंसियां जासूसी के इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।