
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो दलित युवकों को पहले खेत में बेरहमी से पीटा गया, फिर उनके मुंह पर कालिख पोतकर उन्हें जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई और पूरे गांव में घुमाया गया। यह शर्मनाक घटना कुरावर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जो 13 मई को घटी, लेकिन इसका वीडियो गुरुवार को सामने आने के बाद मामला चर्चा में आया।
जमीन विवाद बना हिंसा की वजह
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने गांव के कुछ लोगों से करीब 6 लाख रुपए उधार लिए थे, जो चुकाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन रकम चुकाने से पहले ही दबंगों ने उनके पुश्तैनी 10 बीघा खेत पर कब्जा कर लिया। जब पीड़ित युवक ने उनसे कहा कि वे 1 बीघा जमीन ले लें और बाकी पैसे एडजस्ट कर लें, तो बात बिगड़ गई। दबंगों ने इसे अपनी बेइज्जती मान लिया और बदला लेने के लिए युवकों के साथ यह शर्मनाक हरकत की।
खेत में बंधक बनाकर की मारपीट
पीड़ित युवक के अनुसार, 13 मई को दबंगों ने उन्हें और उनके साथी को खेत में पकड़ लिया। पहले कपड़े उतरवाए, फिर मुंह पर कालिख पोती गई। रस्सियों से हाथ बांधकर उन्हें जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई और पूरे गांव में घुमाया गया। यह पूरी घटना गांव में मौजूद कई लोगों के सामने हुई, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
इस घटना के तुरंत बाद पीड़ित के पिता ने गांव में यज्ञ-हवन होने की बात कहते हुए पुलिस को रिपोर्ट नहीं की। उनका उद्देश्य विवाद को आपसी समझौते से सुलझाने का था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया।
SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज
शुरुआत में पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। कुरावर थाना पुलिस ने पहले इसे नशे में युवकों के गांव में विवाद करने का मामला बताने की कोशिश की। लेकिन जब वीडियो और पीड़ित की शिकायत सामने आई, तब थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने पुष्टि की कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गुरुवार रात करीब साढ़े सात बजे पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- ‘तुम हमारा पानी बंद करोगे, हम तुम्हारी सांस बंद कर देंगे…’ पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता की भारत को खुली धमकी