इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Dewas News : इंदौर-बैतूल हाईवे पर दर्दनाक हादसा : 3 की मौत, दो बाइक की टक्कर के बाद ट्रक ने कुचला

देवास। जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदौर-बैतूल हाईवे पर स्थित कलवार घाट पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरे 6 लोगों में से तीन को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा कन्नौद की ओर जाने वाले कलवार घाट के ढलान पर हुआ, जहां तेज रफ्तार में आ रहीं दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे। टक्कर के बाद सभी छह लोग सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक वहां से निकला और उसमें से तीन लोग उसकी चपेट में आ गए।

देवली गांव और बहिरावद गांव के निवासी थे मृतक

पुलिस ने मृतकों की पहचान की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में देवली गांव निवासी मंगाबाई (55), अजय (26) और बहिरावद निवासी सनी मस्कोले की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में सनी के मित्र मनीष, छोटू और एक अन्य महिला शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल कन्नौद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया है।

कलवार घाट को बताया जा रहा है डेंजर जान

घटना की जानकारी मिलते ही कन्नौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई। कलवार घाट पहले भी डेंजर जोन के तौर पर चिन्हित किया जा चुका है, जहां तेज ढलान और घुमावदार मोड़ होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं।

वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। ट्रक के चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था और बाइक सवारों को संभलने का मौका नहीं मिला।

संबंधित खबरें...

Back to top button