ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh Naxal Encounter : नारायणपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 26 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद; अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ जारी

Chhattisgarh Naxal Encounterछत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में अब तक 26 नक्सलियों को मार गिराया गया है। वहीं, एक जवान शहीद हो गया है और एक घायल है, जिसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के जवानों की संयुक्त टीम को अभियान पर भेजा गया। सुबह माड़ डिवीजन के जंगलों में मुठभेड़ शुरू हुई।

डिप्टी सीएम बोले – जवानों ने करिश्मा कर दिखाया

राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि यह सुरक्षाबलों की बहुत बड़ी कामयाबी है। उन्होंने कहा, “हमारा एक जवान घायल हुआ है लेकिन वह अब ठीक है। जवानों ने बहादुरी से लड़ते हुए 26 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर किया है।”

बड़े नक्सली कमांडर के मारे जाने की आशंका

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कमांडर शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर क्षेत्र में चल रहे इस अभियान से नक्सली संगठन को भारी नुकसान पहुंचा है।

नक्सलियों से की मुख्यधारा में लौटने की अपील

गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार नक्सलियों के खिलाफ गोली नहीं चलाना चाहती। उन्होंने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहले ही नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने और देश की सेवा करने की अपील कर चुके हैं। हथियारों से कुछ हासिल नहीं होता।”

बीजापुर में 31 नक्सली मारे गए थे

हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टालू क्षेत्र में 21 दिन तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर किया गया था। इस अभियान में सुरक्षाबलों ने 150 से ज्यादा नक्सली बंकरों को नष्ट किया और देसी हथियार बनाने की फैक्ट्री को भी ध्वस्त कर दिया था।

2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य

केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान तेज़ी से चलाए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button