
नई दिल्ली। भारत ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एक बड़ी सैन्य तैनाती कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में भारत ने T-72 टैंकों और BMP-2 बख्तरबंद वाहनों को कई रास्तों पर तैनात किया है। भारतीय सेना का कहना है कि यह तैनाती LoC के उस हिस्से में की गई है, जहां से पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिशें ज्यादा होती हैं। सेना और वायुसेना दोनों ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उकसाया गया, तो भारत जवाबी कार्रवाई करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकेगा।
LoC पर सख्त पहरा
भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि T-72 टैंक ऑपरेशन सिंदूर का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। ये टैंक 125 मिमी की शक्तिशाली तोपों और 4 किलोमीटर तक की मिसाइल फायरिंग क्षमता से लैस हैं। सेना ने इन्हें संयुक्त बलों के तहत अग्रिम चौकियों पर भेजा है। इनके साथ-साथ BMP-2 बख्तरबंद गाड़ियाँ भी लगातार निगरानी और सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही हैं। सेना का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य LoC पर घुसपैठ के रास्तों को पूरी तरह सील करना और किसी भी असामान्य गतिविधि को तत्काल रोकना है।
ऑपरेशन सिंदूर रुका, लेकिन खत्म नहीं
सेना ने साफ किया है कि ऑपरेशन सिंदूर को औपचारिक रूप से बंद नहीं किया गया है, केवल कुछ समय के लिए रोका गया है। 10 मई से सैन्य कार्रवाई स्थगित है, लेकिन जवान चौकसी में कोई ढिलाई नहीं बरत रहे। LoC पर चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है, और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
भारतीय वायुसेना की चेतावनी
वहीं, भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को एक सख्त संदेश देते हुए कहा कि भारत के पास पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को निशाना बनाने की क्षमता है। पाकिस्तान चाहे रावलपिंडी से अपने सैन्य मुख्यालय को खैबर पख्तूनख्वा तक कहीं भी ले जाए, वह हमारी रेंज से बाहर नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang 21 May 2025 : ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष नवमी तिथि, पंचांग से जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय