
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए जवाबी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सियासत गरमा गई है। जहां एक ओर भाजपा और केंद्र सरकार ने सेना द्वारा आतंकियों को घुसकर मारने की कार्यवाही को सफल बताया, वहीं दूसरी ओर सियासी दलों ने इसे लेकर एक-दूसरे पर तीखे वार किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। इस पोस्टर जंग में मीर जाफर, जयचंद और बिरयानी जैसे मेटाफर के जरिये राजनीतिक दल एक-दूसरे पर तीखे कटाक्ष कर रहे हैं।
विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल
पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमला करने की हिमाकत की थी, जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें उनके घर में घुसकर मारा। सेना ने इस ऑपरेशन को पूरी तरह सफल बताया और डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) ने मीडिया को पूरी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने भी प्रेस ब्रीफिंग कर स्थिति स्पष्ट की।
हालांकि, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार की मंशा और रणनीति पर सवाल उठाए। विपक्ष का आरोप है कि तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से सीजफायर करना जल्दबाजी थी और पाकिस्तान को और माकूल जवाब दिया जाना चाहिए था।
अमित मालवीय ने राहुल गांधी को मीर जाफर बताया
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।
उन्होंने लिखा, “यह चौंकाने वाली बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई नहीं दी। इसके बजाय वे बार-बार पूछ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट गंवा दिए। जबकि इसका जवाब सेना पहले ही दे चुकी है।”
मालवीय ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करते हुए उन्हें देश के भीतर पाकिस्तान का एजेंट बताया।
कांग्रेस का पलटवार, जयशंकर ‘नए दौर के जयचंद’
कांग्रेस ने इस हमले का जवाब सीधे-सीधे सोशल मीडिया पर मीम्स और कटाक्षों के जरिये दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “हमारे डीजीएमओ ने पाकिस्तान के विमान गिराने और एयरबेस तबाह करने की पुष्टि कर दी है। हमें सेना पर पूरा भरोसा है। लेकिन हमें हमारे राजनीतिक नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। हमें जवाब चाहिए कि ऑपरेशन सिंदूर को किसके दबाव में अचानक रोक दिया गया?”
पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर मीम शेयर करते हुए कटाक्ष किया और सवाल उठाया, “क्या जयशंकर नए दौर के जयचंद हैं?”
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि भारत ने एयरस्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने राहुल गांधी के सवाल को दोहराते हुए कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि हमने कितने विमान गंवाए और क्यों।
राहुल की तस्वीर पर कांग्रेस का जवाबी हमला
बीजेपी की ओर से राहुल गांधी की एक एडिटेड फोटो शेयर की गई, जिसमें उन्हें पाकिस्तान समर्थक दिखाने की कोशिश की गई थी। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक एडिटेड फोटो पोस्ट की। बिहार कांग्रेस इकाई ने X पर एक मीम शेयर किया, जिसमें आधा चेहरा पीएम मोदी का और आधा नवाज शरीफ का दिखाया गया। इस तस्वीर के नीचे लिखा गया- “एक बिरयानी”।
यह इशारा था उस पुराने विवाद की ओर जब प्रधानमंत्री मोदी अचानक नवाज शरीफ के पारिवारिक समारोह में शामिल हुए थे।
पवन खेड़ा ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “निशान-ए-पाकिस्तान तो उसे मिलना चाहिए, जो नवाज शरीफ की बिरयानी खाकर लौटे थे।”
कैमरामैन, इधर फोकस करो- कांग्रेस का मोदी पर तंज
कांग्रेस ने सोमवार को पीएम मोदी पर एक और मीम के जरिए हमला किया। उसमें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी एक तस्वीर में मोदी को कैमरे के सामने फोटो खिंचवाते दिखाया गया और कैप्शन में लिखा- कैमरामैन… इधर फोकस करो!
यह मीम इस बात को लेकर था कि कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी सिर्फ फोटो-ऑप में रुचि रखते हैं, जबकि जमीनी फैसलों पर स्पष्टता नहीं है।