
भोपाल। आमतौर पर लव जिहाद के मामलों में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है। यहां एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक को अपने प्रेमजाल में फंसाया और अब उस पर धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव बना रही है। पीड़ित युवक ने थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
श्रेया के नाम से शुरू हुआ प्रेमजाल, बाद में निकली नीलोफर
नर्मदापुरम निवासी शेखर सिलावट भोपाल के योजना बिहार चाणक्यपुरी में रहते हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात कॉलोनी में रहने वाली एक युवती से हुई थी, जो खुद को श्रेया बताती थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क बढ़ा। युवती की फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी भी श्रेया नाम से ही थी।
शादी न करने पर आत्महत्या की धमकी
शेखर के अनुसार, साल 2021-22 से ही युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी। जब शेखर और उनके परिवार ने इस रिश्ते से इनकार किया तो युवती ने उन्हें रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसने ब्लेड और फांसी के फंदे की तस्वीरें भेजकर आत्महत्या करने की धमकी दी और कहा कि सुसाइड नोट में शेखर का नाम लिखा जाएगा।
मंदिर में जबरन माला पहनाकर विवाह का नाटक
युवती ने 6 मई को शेखर को मंदिर बुलाया और कहा कि सिर्फ औपचारिकता के लिए हार-फूल की माला डाल दो, बाद में परिवार मान जाएगा तो शादी कर लेंगे। डर के कारण शेखर मंदिर गया और माला पहनाई, जिसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए।
मुस्लिम युवती निकली तीन बच्चों की मां
कुछ समय बाद शेखर को पता चला कि युवती का असली नाम नीलोफर है और वह मुस्लिम है। इतना ही नहीं, उसकी पहले शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं, जिसकी जानकारी उसने शेखर से छुपाई थी। अब नीलोफर शेखर पर लगातार धर्म परिवर्तन और तीनों बच्चों को अपनाने का दबाव बना रही है।
बनवाया फर्जी आधार कार्ड
नीलोफर ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अपना नाम श्रेया सिलावट दिखाया है। वह बार-बार शेखर पर शादी और इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बना रही है। शेखर का आरोप है कि नीलोफर अब भी उसे धमकियां दे रही है और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।
18 मई की रात को नीलोफर 8-10 गुंडों के साथ शेखर के घर पहुंची। उन्होंने शेखर और उसके भाई का अपहरण कर लिया और गाड़ी में डालकर भानपुर ब्रिज के नीचे ले गए। वहां दोनों भाइयों की बुरी तरह पिटाई की गई और मोबाइल फोन भी छीन लिए गए। बदमाशों ने शेखर को धमकाया कि उसे मुस्लिम रीति-रिवाज से नीलोफर से शादी करनी होगी और उसके बच्चों को अपनाना होगा।
पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
किसी तरह शेखर और उसका भाई बदमाशों के चंगुल से छूटकर थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पीड़ित युवक ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।