ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

War 2 Teaser Out : ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के बीच शुरू हुआ ‘वॉर’, कियारा का ग्लैमर छाया; एक्शन-रोमांस से भरपूर दिखा टीजर

War 2 Teaserलंबे इंतजार के बाद यशराज फिल्म्स की मच-अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं। यह फिल्म वॉर (2019) का सीक्वल है, और इस बार कहानी और एक्शन दोनों दोगुने स्तर पर हैं।

NTR का बर्थडे बना खास, टीजर में दिखी जबरदस्त टक्कर

20 मई को जूनियर एनटीआर के 42वें जन्मदिन पर मेकर्स ने टीजर रिलीज कर उनके फैंस को खास तोहफा दिया है। टीजर की शुरुआत होती है जूनियर एनटीआर के इंटेंस डायलॉग से, जिसमें वह कबीर (ऋतिक रोशन) से पुरानी दुश्मनी का बदला लेने की बात करते हैं।

एक्शन, आग और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का

1 मिनट 34 सेकेंड के टीजर में दर्शकों को हाई ऑक्टेन एक्शन, धमाकेदार स्टंट्स और ऋतिक-एनटीआर के बीच रोमांचक फाइट सीन्स देखने को मिलते हैं। दोनों सितारों के बीच आग, पानी और बर्फ जैसी लोकेशनों पर लड़ाई होती है, जो स्क्रीन पर बेहद प्रभावशाली नजर आ रही है।

फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी, जो ऋतिक संग रोमांटिक अंदाज में दिखाई दीं और ग्लैमर का तड़का लगाती हैं।

ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन और गर्लफ्रेंड सबा का रिएक्शन

टीजर को लेकर सेलेब्स का भी जबरदस्त रिएक्शन सामने आया है। ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद दोनों ने इसे सोशल मीडिया पर फायर बताया। सुजैन ने जहां ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी को दमदार कहा, वहीं सबा ने इसके एक्शन सीन की जमकर तारीफ की।

जल्द आएगा ट्रेलर, 14 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी। टीजर को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस इस फेस-ऑफ को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button