
हैदराबाद। भारत में आतंकी संगठन ISIS के नेटवर्क को लेकर एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। हैदराबाद में बम ब्लास्ट की साजिश रच रहे दो संदिग्ध आतंकियों को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। इनके पास से बम बनाने की सामग्री बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी सऊदी अरब में मौजूद ISIS के एक्टिव मॉड्यूल से जुड़े थे और उन्हें वहीं से निर्देश मिल रहे थे।
बम विस्फोट की थी तैयारी
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान सिराज उर रहमान (29) और सैयद समीर (28) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी हैदराबाद में एक डमी बम ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे। सिराज ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से विस्फोटक सामग्री जुटाई थी, जबकि समीर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि दोनों को हमले की ट्रेनिंग और दिशा-निर्देश सऊदी अरब से मिल रहे थे।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने सिराज और समीर के पास से अमोनिया, सल्फर और एल्युमिनियम पाउडर जैसी खतरनाक सामग्री बरामद की है, जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है। इनके कब्जे से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मैप्स भी बरामद हुए हैं जो साजिश की गंभीरता को दर्शाते हैं।
कैसे हुआ ऑपरेशन?
यह कार्रवाई तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की काउंटर इंटेलिजेंस टीमों ने संयुक्त रूप से की। सबसे पहले विजयनगरम से सिराज को पकड़ा गया और उसकी पूछताछ में समीर का नाम सामने आया। इसके बाद हैदराबाद में दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कर रही पूछताछ
दोनों आरोपियों को फिलहाल पुलिस कस्टडी में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इनसे गहराई से पूछताछ की जा रही है ताकि ISIS के अन्य नेटवर्क का भी खुलासा हो सके। जल्द ही दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
पहले भी पकड़े गए थे कई संदिग्ध
- हैदराबाद में मिली इस सफलता से पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने कई जगहों से ISIS से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है।
- मुंबई से 2 आतंकियों को 17 मई को पकड़ा गया था, जो IED धमाके की तैयारी में थे।
- बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में भी ISIS कनेक्शन सामने आया था।
- हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन पर सूचना दें। समय पर दी गई सूचना एक बड़े खतरे को टाल सकती है।