
बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारतीय सेना के सम्मान में एक नया गाना लॉन्च किया है। इस गाने में थल, जल और वायु सेना के संघर्षों और वीरता को दिखाया गया है। गाने के जरिए देशवासियों का गर्व और सेना के लिए सम्मान व्यक्त किया गया है।
‘मैंने अपना गायक धर्म निभाया’ – मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि जब देश पर संकट आता है, तो सिर्फ सेना नहीं लड़ती, बल्कि पूरा देश उसकी ताकत बनता है। उन्होंने कहा, “जिस तरह लता मंगेशकर जी ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाकर देश का मनोबल बढ़ाया, उसी तरह मैंने भी अपना गायक धर्म निभाया है।”
गाने में दिखा सेना का साहस और मानवता
मनोज तिवारी ने बताया कि गाने की शुरुआत लाइन से होती है – “तीन लाख सैनिक पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी. नाप देंगे, जब चाहेंगे. दुश्मन में कितना पानी?”
गाने में बताया गया है कि कैसे भारतीय सेना ने दुश्मन के हमलों को नाकाम किया और आम पाकिस्तानी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। सेना की मानवता और शौर्य दोनों को इस गीत में सम्मान दिया गया है।
लॉन्च के पहले दिन ही 1 लाख से ज्यादा बार सुना गया ऑडियो
मनोज तिवारी ने खुशी जताते हुए बताया कि गाने का ऑडियो लॉन्च के पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है। यह ऑडियो अलग-अलग म्यूजिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। दो दिन के अंदर इसका वीडियो भी रिलीज कर दिया जाएगा।