गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

Google Chrome में आ रहा है नया AI सिक्योरिटी गार्ड, अब स्कैम वेबसाइट्स से मिलेगा तुरंत अलर्ट, जानें कैसे करें Update

टेक्नॉलोजी डेस्क। अगर आप Google Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। Google अब अपने Chrome ब्राउजर में एक नया और उन्नत सुरक्षा फीचर जोड़ने जा रहा है, जो स्कैम वेबसाइट्स से यूजर्स को बचाने में मदद करेगा। यह फीचर Chrome के वर्जन 137 में शामिल किया गया है और इस हफ्ते इसे बीटा वर्जन में लॉन्च किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह एक ऑन-डिवाइस AI फीचर है, जो यूजर की प्राइवेसी को भी पूरी तरह सुरक्षित रखेगा।

क्या है नया फीचर Gemini Nano

Google ने अपने इस नए सुरक्षा फीचर को Gemini Nano नाम दिया है। यह AI आधारित सुरक्षा प्रणाली है जो स्कैम और फिशिंग वेबसाइट्स की पहचान कर उन्हें एक्सेस करने से पहले यूजर को चेतावनी देगी। जब कोई यूजर किसी वेबसाइट को ओपन करता है, तो यह फीचर पेज को कुछ ही सेकंड में स्कैन कर लेता है और अगर वह वेबसाइट संदिग्ध लगती है, तो फुल स्क्रीन वार्निंग के जरिए यूजर को अलर्ट करता है।

यह तकनीक खासतौर पर उन नकली वेबसाइट्स को पकड़ने में मददगार है जिन्हें साइबर अपराधी असली वेबसाइट्स की तरह बनाकर यूजर्स को धोखा देते हैं। आमतौर पर एक आम यूजर के लिए इन वेबसाइट्स को पहचानना मुश्किल होता है, लेकिन अब यह काम Google का यह AI सिक्योरिटी गार्ड करेगा।

प्राइवेसी का रखा जाएगा पूरा ध्यान

Gemini Nano फीचर की सबसे खास बात यह है कि यह ऑन-डिवाइस काम करता है। यानी इसके लिए किसी डेटा को इंटरनेट पर भेजने की जरूरत नहीं होती। इससे यूजर की निजी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहती है और स्कैनिंग भी तेजी से होती है। यह AI सिक्योरिटी गार्ड टेक सपोर्ट स्कैम जैसी धोखाधड़ी वाली साइट्स की पहचान करने में दक्ष है।

साथ ही, यह सिस्टम वेबसाइट के सेफ्टी साइन्स को पढ़कर Google Safe Browsing सर्वर को भेजता है, ताकि पुष्टि के बाद सही निर्णय लिया जा सके। अगर साइट खतरनाक पाई जाती है, तो यूजर को तुरंत चेतावनी मिल जाती है।

कैसे करें इस फीचर को एक्टिवेट

इस नए AI फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अपने Chrome ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर Enhanced Protection को ऑन करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें,

  1. अपने लैपटॉप या पीसी में Google Chrome ओपन करें
  2. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (Menu) पर क्लिक करें
  3. Settings में जाएं और Privacy and Security विकल्प चुनें
  4. इसके बाद Security पर क्लिक करें
  5. Safe Browsing सेक्शन में जाकर Enhanced Protection को सेलेक्ट करके ऑन कर दें

किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर

फिलहाल यह फीचर Chrome वर्जन 137 के साथ बीटा वर्जन में जारी किया जा रहा है। शुरू में यह कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- विजय शाह पर FIR को हाईकोर्ट ने ‘खानापूर्ति’ करार दिया, कहा- अभियुक्त की करतूतों को छुपाया जा रहा; SC से भी मिली फटकार

संबंधित खबरें...

Back to top button