इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Ujjain News : मलखंभ की प्रैक्टिस के दौरान दर्दनाक हादसा, गले में फंदा लगने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत

वेंटिलेशन में बंधी रस्सी बन गई जानलेवा, परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन नहीं बच सकी जान

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित मालनवासा के तीन सौ क्वार्टर इलाके में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। मलखंभ की प्रैक्टिस कर रहे 11 वर्षीय योग्य लश्करी की गले में फंदा लगने से मौत हो गई। हादसे के समय वह घर की ऊपरी मंजिल पर वेंटिलेशन में बंधी रस्सी से मलखंभ का अभ्यास कर रहा था। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

योग्य को मलखंभ का बेहद शौक था

योग्य के पिता नीरज लश्करी ने बताया कि बेटे को मलखंभ का बेहद शौक था और वह अक्सर घर में ही इसकी प्रैक्टिस करता था। इसके लिए उसने वेंटिलेशन में एक मजबूत रस्सी बांध रखी थी। मंगलवार शाम को वह अपने भाई-बहनों के साथ खेल रहा था, लेकिन कुछ देर बाद अकेले ही ऊपरी मंजिल पर चला गया और रस्सी से अभ्यास करने लगा।

कैसे हुआ हादसा

अभ्यास के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण रस्सी उसके गले में फंस गई और वह लटक गया। जब अन्य बच्चे उसे बुलाने ऊपर पहुंचे, तो देखा कि वह रस्सी में झूल रहा है। मां ने तत्काल रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा। उस समय उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन हालत गंभीर थी। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

17 मई को आने वाला था जन्मदिन

योग्य इस साल दूसरी कक्षा पास कर तीसरी में गया था। वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और डांस में भी काफी आगे था। परिजनों के अनुसार, 17 मई को उसका जन्मदिन आने वाला था, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित था और पहले से ही रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाना शुरू कर चुका था।

संबंधित खबरें...

Back to top button