
13 मई की सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर क्षेत्र के शुकरू वन इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने घेरा सख्त किया, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
लश्कर के तीन आतंकी मारे गए, भारी मात्रा में हथियार बरामद
करीब दो घंटे की मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। इनमें एक टॉप कमांडर शाहिद कुट्टे, अदनान शफी और पुलवामा निवासी अहसान-उल-हक शेक शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से एके-47 राइफल, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
लश्कर का टॉप कमांडर था शाहिद कुट्टे
शाहिद कुट्टे शोपियां के ही चोटीपोरा हीरपोरा का निवासी था। वह मार्च 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था और ए-कैटेगरी का आतंकी था। वह जर्मन पर्यटकों पर हमले, भाजपा सरपंच की हत्या और सेना के जवान की हत्या जैसे मामलों में शामिल था।
अदनान शफी और अहसान-उल-हक भी थे सक्रिय आतंकी
अदनान शफी, शोपियां के वंडुना मेलहोरा से था और अक्टूबर 2024 में लश्कर में शामिल हुआ था। वह सी-कैटेगरी का आतंकी था और प्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल था। तीसरा आतंकी अहसान पुलवामा के मुरन का निवासी था और पिछले साल जून में आतंकवादी बना था।
पहलगाम हमले के बाद तेज हुआ ऑपरेशन
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों की हत्या की थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की। इस ऑपरेशन में कई आतंकियों के घर भी ढहा दिए गए, जिनमें शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के घर शामिल थे।