
अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य में पढ़ाई कर रहे भारतीय मूल के छात्र गौरव जयसिंह की बहामास में एक होटल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रविवार, 11 मई को हुआ, जब गौरव अपनी यूनिवर्सिटी की सीनियर क्लास ट्रिप के तहत बहामास गए थे।
ग्रेजुएशन से कुछ दिन पहले हुआ हादसा
गौरव मैसाचुसेट्स के वॉल्थम स्थित बेंटली यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। वे इस हफ्ते ग्रेजुएट होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। हादसे के वक्त गौरव अपने दोस्तों के साथ होटल के कमरे में थे, जब वे ऊपरी मंज़िल की बालकनी से अचानक नीचे गिर गए।
इलाज से पहले ही हुई मौत
करीब रात 10 बजे हुए इस हादसे के बाद गौरव को नीचे बेहोश हालत में पाया गया। उन्हें आपातकालीन सेवाओं द्वारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बहामास पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे एक दुर्घटना बताया है, लेकिन जांच अभी जारी है।
यूनिवर्सिटी ने जताया गहरा शोक
बेंटली यूनिवर्सिटी ने गौरव की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि पूरा कैंपस गौरव जयसिंह की दुखद मृत्यु से गहरे शोक में है। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। यूनिवर्सिटी ने यह भी कहा कि गौरव को 17 मई को होने वाले ग्रेजुएशन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए काउंसलिंग सुविधा की भी व्यवस्था की है।
गौरव का छात्र जीवन और पहचान
गौरव अमेरिका के श्रूजबरी, मैसाचुसेट्स के निवासी थे। वे यूनिवर्सिटी में डेल्टा सिग्मा पाई फ्रैटर्निटी के सदस्य थे और साउथ एशियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन से भी जुड़े हुए थे। उनकी मौत से न सिर्फ यूनिवर्सिटी बल्कि पूरा भारतीय-अमेरिकी समुदाय भी गमगीन है।