
Sitaare Zameen Par Boycott। आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी शुरू हो गई है।
आमिर की चुप्पी लोगों को नहीं आई रास
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना के समर्थन में बयान दिए। लेकिन आमिर खान ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे लोग नाराज हो गए। अब आमिर की चुप्पी को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें देश-विरोधी मानसिकता वाला बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
फिल्म के बायकॉट की मांग करते हुए कई यूजर्स ने तीखे कमेंट किए। इतना क्या पाकिस्तान से प्रेम है कि एक ट्वीट भी नहीं किया सेना के समर्थन में? जो हमारे जवानों के लिए एक शब्द नहीं बोल सका, उसकी फिल्म कोई क्यों देखे? सितारे जमीन पर’ को बायकॉट करो। इन लोगों को भारत से कोई मतलब नहीं। बॉलीवुड पाकिस्तान को खुश करना चाहता है, भारत के लिए इनके पास समय नहीं।”
कब रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’?
आमिर खान की ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म एक इमोशनल और मोटिवेशनल कहानी पर आधारित बताई जा रही है, लेकिन बायकॉट ट्रेंड से फिल्म की रिलीज पर असर पड़ सकता है।