ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘कर्नल सोफिया मेरी सगी बहन से बढ़कर…’ अपने विवादित बयान पर विजय शाह ने मांगी माफी; जानें पूरा मामला

कांग्रेस बोली – इस्तीफा जरूरी

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह अपने विवादास्पद बयान को लेकर अब माफी मांगते नजर आए हैं। दरअसल, उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना एक सभा में ऐसा बयान दिया था, जिसने राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया।

उन्होंने कहा था – “जिन आतंकियों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े, पीएम मोदी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवा दी।” इस बयान के बाद कांग्रेस ने तीखी आलोचना करते हुए विजय शाह से इस्तीफे की मांग कर दी थी।

अब मंत्री ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने बयान पर सफाई देते हुए कहा – “मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में कुछ गलत नहीं सोच सकता। न ही मैं सेना का अपमान कर सकता हूं। सोफिया बहन ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर देश की सेवा की है। मैं उन्हें सलाम करता हूं।”

देखें VIDEO…

उन्होंने आगे कहा – “मेरे परिवार का बैकग्राउंड भी सेना से जुड़ा है। मेरा मकसद उन बहनों का दर्द जताना था जिनके पति आतंकियों ने मारे। अगर जोश में मेरे मुंह से कुछ गलत निकल गया, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।”

कांग्रेस ने माफी नहीं मानी, इस्तीफे की दोहराई मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शाह के माफीनामे को नाकाफी बताया। उन्होंने कहा – “जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, तब भाजपा के मंत्री इस तरह की घृणित भाषा बोल रहे हैं।”

उन्होंने सवाल उठाया – “आखिर किसकी बहन को भेजा गया? आतंकियों की बहन कौन है? यह बयान बेहद गैर-जिम्मेदाराना और शर्मनाक है।” पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की कि वे विजय शाह से तुरंत इस्तीफा लें।

बीजेपी की ओर से अब तक कोई बयान नहीं

विवाद और माफीनामे के बाद भी बीजेपी की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कांग्रेस ने दोबारा इस बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button