
आदमपुर (पंजाब)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे और वहां भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने न केवल जवानों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर कड़ा संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि अब भारत की नीति साफ है। आतंकी हमले का जवाब निर्णायक और विनाशकारी होगा।
एयरबेस पर जवानों से की बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना, थलसेना, नौसेना, बीएसएफ और अन्य बलों के जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “जब वीरों के दर्शन होते हैं तो जीवन धन्य हो जाता है। आपके बीच आकर मुझे गर्व हो रहा है। आपने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है।”
पीएम मोदी ने कहा, “आप सभी ने वह कर दिखाया है जो अभूतपूर्व, अकल्पनीय और अद्भुत है। आज देश का आत्मबल आपके पराक्रम से ऊँचा हुआ है।”
आतंकवाद पर कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों का खून बहाने का अंजाम केवल विनाश और महाविनाश होगा। उन्होंने कहा, “अब भारत की नीति-नीयत और निर्णय स्पष्ट है। आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है।”
पीएम ने कहा, “जिस पाकिस्तानी सेना पर आतंकी भरोसा करते थे, उसे भारत की तीनों सेनाओं ने धूल चटा दी है। अब पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं बचा है जहां आतंकी चैन की सांस ले सकें।”
ऑपरेशन सिंदूर पर भी बोले
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान के एयरबेस और आतंकी लॉजिस्टिक्स को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा, “भारत ने आतंक के आकाओं को यह संदेश दिया है कि अब यदि भारत की ओर नजर उठाई गई तो अंजाम केवल तबाही होगा।”
भारत माता की जय सिर्फ उद्घोष नहीं
मोदी ने कहा, “भारत माता की जय सिर्फ उद्घोष नहीं है, यह हर सैनिक की शपथ है। जब हमारे जवान दुश्मन की दीवारें गिराते हैं, तब भारत की विजय गूंजती है। हमारे सैनिकों ने न्यूक्लियर ब्लैकमेल की हवा निकाल दी है।”
उन्होंने कहा कि जब भारत की वायुसेना सूरज बनकर रात में भी रोशनी कर देती है, तब दुश्मन को भारत माता की जय दिखाई देती है।
प्रधानमंत्री ने भारतीय सेनाओं के समन्वय की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायुसेना, नौसेना और थलसेना का तालमेल अद्वितीय था। नेवी ने समुद्री मोर्चा संभाला। सेना ने सीमा पर दुश्मनों को रोक रखा। वायुसेना ने अटैक और डिफेंस दोनों फ्रंट पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं के पास अब मॉडर्न टेक्नोलॉजी, डेटा, ड्रोन और अचूक मिसाइलें हैं, जिनसे दुश्मन चौंक गया।
पाकिस्तान ने की साजिश
पीएम मोदी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को ढाल बनाकर साजिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने संयम बरतते हुए नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना लक्ष्य को साधा।
उन्होंने कहा, “यह साहस और विवेक दोनों का सर्वोच्च उदाहरण है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि भारतीय वायुसेना दुनिया की बेहतरीन प्रोफेशनल फोर्स में से एक है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नई कार्यनीति का प्रतीक है। उन्होंने सोमवार को रात 8 बजे देश के नाम संबोधन पर तीन सूत्रों की घोषणा की थी। पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो जवाब अपने समय, अपने तरीके और अपनी शर्तों पर दिया जाएगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकियों की सरपरस्त सरकार और आतंकी सरगनाओं को अलग-अलग नहीं देखा जाएगा।
टेक्नोलॉजी की सराहना की
मोदी ने भारतीय रक्षा प्रणालियों की सराहना करते हुए कहा, आकाश जैसी मेड इन इंडिया मिसाइलों और एस-400 जैसे अत्याधुनिक डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के हर हमले को नाकाम किया। भारत के एयरबेस और डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने इसे भारतीय टेक्नोलॉजी और सुरक्षा तंत्र की अद्भुत सफलता बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से कहा कि इस जज्बे और जुनून को बनाए रखना है। उन्होंने कहा, “हमें मुस्तैद रहना है, हमें दुश्मन को याद दिलाना है कि यह नया भारत है जो शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला हुआ तो युद्ध के मैदान में दुश्मन को मिट्टी में मिला देगा।”