
मध्य प्रदेश की राजनीति में उस वक्त बवाल मच गया जब राज्य सरकार में मंत्री विजय शाह ने सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने बिना नाम लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, उसकी अब हर तरफ निंदा हो रही है।
मंत्री विजय शाह ने क्या कहा?
विजय शाह ने एक जनसभा में कहा कि जिन लोगों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, पीएम मोदी ने उन्हीं ‘कटे-पिटे’ लोगों को उनकी एक बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी कर दी। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानियों ने हमारे लोगों के कपड़े उतारे, इसलिए मोदी जी ने उनके समाज की एक बहन को हमारे सेना के जहाज में भेजा ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।
बयान में महिला अधिकारी का अपमान?
इस पूरे बयान में मंत्री विजय शाह ने सीधे तौर पर कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा स्पष्ट था। उन्होंने सेना की बहादुर महिला अधिकारी को एक विशेष धर्म से जोड़कर अपमानजनक तरीके से पेश किया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा ताकि वह उन्हें नंगा करके बदला ले सके।
56 इंच का सीना ही कर सकता है ऐसा – विजय शाह
मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि यह सब केवल “56 इंच का सीना रखने वाला” ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा गया और यह सब मोदी जी की रणनीति का हिस्सा था।
विपक्ष ने किया तीखा विरोध
विजय शाह के इस बयान पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह बयान न सिर्फ सेना के एक अधिकारी का अपमान है, बल्कि महिलाओं का भी अपमान है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। विजय शाह को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।