
बालाघाट। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सलवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बालाघाट में नक्सलियों को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने दो टूक कहा कि सरेंडर कर लो, नहीं तो मार दिए जाओगे। जो निर्दोषों का खून बहाते हैं, उन्हें इस धरती पर जीने का कोई हक नहीं है। सीएम आज बालाघाट के रानी अवंतीबाई स्टेडियम में आयोजित क्रम-से-पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की बहादुरी की सराहना की और 64 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया।
नक्सलियों के खिलाफ सख्त संदेश
सीएम मोहन यादव ने नक्सलियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे भोले-भाले ग्रामीणों को गुमराह कर झूठ फैलाते हैं और कायरतापूर्ण हरकतें करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि “सरकार, पुलिस बल और समाज अब एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है। जरूरत पड़ी तो और अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सरकार मिलकर संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान चला रही है, और यह तभी रुकेगा जब शांति पूरी तरह बहाल होगी।
64 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 19 फरवरी को चार महिला नक्सलियों के एनकाउंटर में शामिल रही टीम के 64 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया। इनमें 62 हॉक फोर्स, एक पुलिस बल और एक 36वीं बटालियन के जवान शामिल हैं।
डीजीपी कैलाश मकवाना के साथ सीएम ने सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी पर स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह सम्मान उन बहादुरों के लिए है जिन्होंने बालाघाट को नक्सल प्रभावित जिलों की सूची से बाहर निकालने में योगदान दिया।
विकास कार्यों की दी सौगात
इस समारोह में मुख्यमंत्री ने 169.19 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। इसमें 86.22 करोड़ रुपए के पूर्ण निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 82.97 करोड़ रुपए की लागत से नए कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। इन कार्यों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 34 योजनाएं, लोक निर्माण विभाग की 23 योजनाएं, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की 10 सड़कें और अन्य विभागों की योजनाएं शामिल रहीं।
बालाघाट को मिला नया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज
सीएम मोहन यादव ने बालाघाट में 69.80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अब तक 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जा चुके हैं, और इस साल 8 नए मेडिकल कॉलेज और खुलने जा रहे हैं। सीएम के मुताबिक, पहले जहां केवल 12 आयुर्वेदिक कॉलेज थे, अब यह संख्या 50 पहुंच चुकी है, और लक्ष्य है कि इसे जल्द 61 तक ले जाया जाए।
सेना को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई
सीएम ने आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना के अदम्य शौर्य की सराहना की। उन्होंने कहा, “3-4 दिन की कार्रवाई में हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।”