ताजा खबरराष्ट्रीय

Operation Sindoor : पीएम नरेंद्र मोदी का रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन, क्या पाकिस्तान तनाव पर आएगा बयान?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। यह संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली है। सीमा पर जारी संघर्ष और इसके बाद हुए संघर्षविराम के मद्देनजर, प्रधानमंत्री का यह संबोधन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब देश की नजरें इस ओर टिकी हैं कि क्या पीएम मोदी इस तनावपूर्ण माहौल पर कोई निर्णायक बयान देंगे।

भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद माहौल में सस्पेंस

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ हफ्तों से सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ था। दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई बार गोलाबारी हुई। हालांकि, बीते दिनों अचानक संघर्षविराम की घोषणा हुई जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। अब यह देखना बाकी है कि इस संघर्षविराम के पीछे कूटनीतिक बातचीत है या कोई बड़ी रणनीति।

पीएम मोदी की सुरक्षा समीक्षा बैठकें

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल के दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई उच्चस्तरीय बैठकें की हैं। तीनों सेनाओं के प्रमुखों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी नियमित बातचीत चल रही थी। इस बीच, पीएम ने पाकिस्तान की गतिविधियों पर भी गहरी नजर बनाए रखी थी।

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी अटकलें तेज

सूत्रों के अनुसार, सीमा पार की कुछ कार्रवाइयों से संबंधित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा भी जोरों पर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में इस संदर्भ में कोई खुलासा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अमेरिका-चीन ट्रेड डील पर बनी सहमति, दोनों देशों ने 115% टैरिफ घटाया, फिलहाल 90 दिनों के लिए राहत

संबंधित खबरें...

Back to top button