ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश और आंधी से मिली गर्मी से राहत, 13 मई तक ये अलर्ट

भोपालमध्यप्रदेश में गर्मी से परेशान लोगों को मौसम ने थोड़ी राहत दी है। शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में रिमझिम बारिश, तेज हवाओं और गरज-चमक के दौर ने तापमान में गिरावट ला दी। मौसम विभाग ने प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आंधी, हल्की बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है, जो 13 मई तक जारी रह सकता है।

ग्वालियर और मंडला में बदला मौसम

शनिवार शाम ग्वालियर में हल्की बारिश हुई, जबकि मंडला में दोपहर करीब 3 बजे तेज बारिश का दौर चला। इससे लोगों को भीषण उमस और गर्मी से राहत मिली। लगातार गर्मी झेल रहे नागरिकों के लिए यह बारिश राहत की फुहार बनकर आई।

इन जिलों में बारिश की संभावना

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट, सिवनी और कटनी में मौसम विभाग ने हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक का पूर्वानुमान जारी किया है।

शुक्रवार को कई जिलों में बदला रहा मौसम

शुक्रवार को भी भोपाल, बैतूल, हरदा, श्योपुर, शिवपुरी, अनूपपुर, अशोकनगर, मुरैना, गुना, रतलाम, देवास, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, शहडोल और सिंगरौली सहित कई जिलों में हल्की बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक देखने को मिली।

इन जिलों के तापमान में गिरावट

तेज धूप के बीच आए इस मौसम बदलाव का असर अधिकतम तापमान पर भी पड़ा। शुक्रवार को प्रदेश के किसी भी शहर में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस नहीं पहुंचा।

  • भोपाल: 34.2°C
  • इंदौर: 34°C
  • ग्वालियर: 37.6°C
  • जबलपुर: 37.5°C
  • पचमढ़ी: 30.6°C (सबसे कम)
  • खजुराहो: 39.6°C (सबसे अधिक)

मंडला, सतना, सीधी और रीवा जैसे क्षेत्रों में भी तापमान 39 डिग्री या उससे अधिक रहा, हालांकि हवाओं और बादलों की मौजूदगी से मौसम अपेक्षाकृत राहतभरा रहा।

क्यों बदला प्रदेश का मौसम?

मौसम विज्ञान ने बताया कि वर्तमान में दो वेदर सिस्टम सक्रिय हैं- एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ। इनके प्रभाव से मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों में बादल छाए हुए हैं और अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, भोपाल कलेक्टर ने प्रतिबंधात्मक आदेश किया जारी, उल्लंघन पड़ेगा भारी

संबंधित खबरें...

Back to top button