अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली पहुंचे सऊदी और ईरानी मंत्री, विदेश मंत्री जयशंकर से की अहम बातचीत

नई दिल्ली| ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल जुबैर अचानक नई दिल्ली पहुंचे। उनका यह दौरा भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है।

विदेश मंत्री जयशंकर से हुई अहम मुलाकात

सऊदी विदेश राज्य मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। इस बैठक को लेकर जयशंकर ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल जुबैर के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति को साझा किया।’ माना जा रहा है कि इस मुलाकात में क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और भारत-पाकिस्तान तनाव के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई है।

ईरान के विदेश मंत्री भी पहुंचे भारत

इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भी बुधवार आधी रात को नई दिल्ली पहुंचे हैं। अराघची भी आज डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। उनका यह दौरा भी भारत और पाकिस्तान के मौजूदा हालात के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है।

दुनिया के बड़े देशों की यह सक्रियता बताती है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को कूटनीतिक तरीके से सुलझाना चाहता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button