ताजा खबरराष्ट्रीय

LoC पर पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक, पंजाब और राजस्थान से भी हुई घुसपैठ की कोशिशें

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी नागरिक को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास से पकड़ा है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति संदिग्ध हालात में LoC पार करता हुआ दिखाई दिया, जिसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। घटना के बाद सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है।

पंजाब में भी हुई घुसपैठ की कोशिश, BSF ने दबोचा

तीन मई की रात पंजाब के गुरदासपुर जिले के साहपुर बॉर्डर आउट पोस्ट के पास बीएसएफ जवानों ने एक और पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा। यह व्यक्ति फल्कू नाला के पास झाड़ियों में छिपा हुआ था। उसकी पहचान 24 वर्षीय हुसैन के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के गुजरांवाला जिले का रहने वाला है। उसके पास से पाकिस्तान की मुद्रा और पहचान पत्र भी बरामद हुआ है।

राजस्थान में पकड़ा गया पाकिस्तानी रेंजर

कुछ दिन पहले राजस्थान बॉर्डर पर भी बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया था। यह घटना उस वक्त हुई जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ा हुआ है। इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ के एक जवान को भी पकड़ लिया था।

जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

लगातार हो रही घुसपैठ की इन घटनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सभी पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि इनके मकसद का पता लगाया जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button