ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : एमपी में बारिश के साथ गिरे ओले, तेज हवा के कारण भोपाल-इंदौर के कई इलाकों में बिजली गुल, अभी जारी रहेगा मौसम का ये मिजाज

भोपाल। रविवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। राजधानी भोपाल, इंदौर, देवास और खंडवा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। खासकर भोपाल और इंदौर में बारिश के साथ आई तेज आंधी ने जनजीवन को प्रभावित किया। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही और सड़कों पर जलभराव हो गया। मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है।

तेज बारिश से भोपाल की सड़कें डूबीं

भोपाल में रविवार शाम मात्र आधे घंटे की बारिश ने ही नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। कमला पार्क, बुधवारा, मोती मस्जिद और तालियां चौकी जैसे क्षेत्रों में सड़कें जलमग्न हो गईं। बारिश के बाद तेज आंधी के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे नागरिकों को गर्मी और अंधेरे में समय बिताना पड़ा।

इंदौर में 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली ठप

इंदौर में शाम 5 बजे के बाद मौसम अचानक बदला और गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई। रावजी बाजार, नानक नगर, पलसीकर, खजराना, छावनी, कनाडिया, रालामंडल और विदुर नगर जैसे क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। साथ ही कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी पुष्टि हुई है, जिससे फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

देवास में गिरे चने के आकार के ओले

देवास में रविवार शाम को अचानक मौसम ने रुख बदला और तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे वातावरण में ठंडक घुल गई। किसानों को हालांकि ओलावृष्टि से फसल को नुकसान होने की चिंता सता रही है।

7 मई तक आंधी-बारिश का सिलसिला रहेगा जारी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो टर्फ के कारण मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। आने वाले चार दिनों यानी 7 मई तक तेज आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें- वॉरेन बफेट का रिटायरमेंट ऐलान, 94 की उम्र में छोड़ेगे बर्कशायर हैथवे का सीईओ पद, ग्रेग एबेल होंगे नए उत्तराधिकारी

संबंधित खबरें...

Back to top button