
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में जहां शोक और गुस्से का माहौल है, वहीं इसी बीच कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु एक सोशल मीडिया विवाद में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी यूजर को सपोर्ट करने के चलते उन्हें यूजर्स की भारी आलोचना झेलनी पड़ रही है, जिसके बाद उन्होंने अपना X अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। हालांकि कुछ यूजर्स का दावा है कि उनका अकाउंट X की ओर से सस्पेंड किया गया है।
क्या है पूरा मामला
विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब इंटरनेट पर्सनैलिटी अभिजीत अय्यर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पाकिस्तानी महिलाओं को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी को री-शेयर किया। इसके जवाब में एक पाकिस्तानी यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के खिलाफ बेहद अपमानजनक और भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया।
उस पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, “गालियों का मतलब कॉमेडी नहीं है। पूरी दुनिया आपके देश को बलात्कारियों के केंद्र के रूप में देखती है और यह सही भी है। एक औसत भारतीय के मुताबिक यह मजेदार है। आप सभी पश्चिमी देशों में जिस नस्लवाद का सामना कर रहे हैं, आप उसके हकदार हैं।”
अभिषेक उपमन्यु ने किया सपोर्ट
चौंकाने वाली बात यह रही कि कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु ने न सिर्फ इस पाकिस्तानी यूजर की इस विवादास्पद टिप्पणी को लाइक किया, बल्कि एक कमेंट में हां लिखकर उसका समर्थन भी किया। इस घटना के बाद भारतीय यूजर्स भड़क उठे और सोशल मीडिया पर #BoycottAbhishekUpmanyu जैसे ट्रेंड शुरू हो गए। लोगों ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए तीखी आलोचना शुरू कर दी।
ट्रोलिंग के बाद अकाउंट डिएक्टिवेट
लगातार हो रही ट्रोलिंग और आलोचना के बीच अभिषेक उपमन्यु का X अकाउंट अब डिएक्टिवेट दिखाई दे रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि अभिषेक ने खुद अपना अकाउंट बंद किया है ताकि विवाद और ट्रोलिंग से बच सकें। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि X की ओर से उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने एक ऐसे यूजर का समर्थन किया, जो भारत के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा था।
सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंटे
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के यूजर्स में बहस छिड़ गई है। कुछ लोग अभिषेक उपमन्यु को एंटी-नेशनल कह रहे हैं और उनके स्टैंडअप शोज के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।
जबकि कुछ यूजर्स उनके बचाव में उतरते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने कोई सीधा बयान नहीं दिया, सिर्फ हां कहना बहुत बड़ी बात नहीं है।
हालांकि, अभी तक अभिषेक उपमन्यु की ओर से कोई आधिकारिक सफाई या प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ये भी पढ़ें- Meta AI ऐप लॉन्च, ChatGPT को सीधी टक्कर, दोस्त भी देख सकेंगे आपकी AI से की गई क्रिएटिव बातचीत