क्रिकेटखेलताजा खबर

नारायण और चक्रवर्ती ने कोलकाता को दिलाई दिल्ली कैपिटल्स पर 14 रन की जीत

आईपीएल-2025 : 10 में से 4 मुकाबले जीतकर तालिका में 7वें स्थान पर पहुंची कोलकाता

नई दिल्ली। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के जादू से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर प्ले आॅफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। इस हार के बावजूद दिल्ली की टीम 10 मैच में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। नाइट राइडर्स इतने ही मुकाबलों में नौ अंक के साथ सातवें स्थान पर है। दिल्ली की पिछले चार मैच में यह तीसरी हार है। नाइट राइडर्स के 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम नारायण (29 रन पर तीन विकेट) और चक्रवर्ती (39 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने डु प्लेसी (62 रन, 45 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और कप्तान अक्षर पटेल (43 रन, 23 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी चौथे विकेट की 76 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। नाइट राइडर्स के लिए सुनील रायायण ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 2, आंद्रे रसल, वैभव अरोड़ा और अनुकूल रॉय ने 1-1 विकेट लिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button