गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

अब ChatGPT से कर सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग, गूगल को मिलेगी सीधी टक्कर, लॉन्च हुआ ये शानदार फीचर

टेक्नोलॉजी डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में तेजी से बदलाव लाने वाली कंपनी OpenAI ने एक बार फिर अपने यूजर्स को चौंका दिया है। ChatGPT को अब सिर्फ एक चैटबॉट नहीं, बल्कि एक पावरफुल शॉपिंग टूल के रूप में भी पेश किया जा रहा है। ओपनएआई ने हाल ही में अपने AI टूल में एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स सीधे चैटजीपीटी ऐप के जरिए शॉपिंग कर सकेंगे। यह कदम सीधे गूगल के सर्च और शॉपिंग बिजनेस को टक्कर देने वाला माना जा रहा है।

अब ChatGPT से करें प्रोडक्ट की खरीदारी

OpenAI द्वारा लॉन्च किया गया यह नया फीचर ChatGPT के सर्च मोड में जोड़ा गया है। अब यूजर्स चैट करते हुए ही प्रोडक्ट्स को सर्च कर सकते हैं, उनकी तुलना कर सकते हैं और उन्हें खरीद भी सकते हैं। यह सुविधा यूजर्स को वैसा ही अनुभव देती है, जैसा वह गूगल पर शॉपिंग सर्च के दौरान करते हैं।

स्मार्ट शॉपिंग एक्सपीरियंस का वादा

OpenAI का दावा है कि यह नया फीचर यूजर्स को बेहतर प्रोडक्ट रिजल्ट्स, विजुअल डिटेल्स, कीमतों की जानकारी, रिव्यूज और खरीदारी के लिए सीधे लिंक देगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें दिखाए जाने वाले प्रोडक्ट लिंक्स विज्ञापन नहीं होंगे, जिससे यूजर्स को ऑर्गेनिक और भरोसेमंद रिजल्ट्स मिलेंगे।

1 बिलियन सर्च का आंकड़ा पार

OpenAI ने जानकारी दी कि केवल पिछले सप्ताह में ही ChatGPT के सर्च मोड के जरिए 1 बिलियन से ज्यादा सर्च किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह फीचर अब तक का सबसे तेजी से लोकप्रिय होने वाला टूल बन चुका है।

सभी यूजर्स के लिए फीचर का रोलआउट शुरू

यह शॉपिंग फीचर ChatGPT के डिफॉल्ट GPT-4o मॉडल में उपलब्ध कराया गया है। यह अब धीरे-धीरे सभी कैटेगरी के यूजर्स (फ्री, प्लस और प्रो) के लिए रोलआउट किया जा रहा है। यहां तक कि वे यूजर्स जो लॉग-इन नहीं हैं, वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, बशर्ते उनके क्षेत्र में ChatGPT उपलब्ध हो।

पहले Ghibli स्टाइल इमेज जनरेशन, अब शॉपिंग

हाल ही में ChatGPT में जोड़ा गया Ghibli-स्टाइल इमेज जनरेशन टूल पहले ही काफी पॉपुलर हो चुका है। करोड़ों यूजर्स ने अपनी तस्वीरों को AI की मदद से कार्टून और एनिमेटेड रूप में बदला। अब शॉपिंग फीचर के आने के बाद ChatGPT एक ऑल-इन-वन टूल के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है।

ये भी पढ़ें- 500 करोड़ का अमेरिकी एफ-18 फाइटर जेट लाल सागर में गिरा, एयरक्राफ्ट कैरियर से फिसला, हूती हमले की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button