ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में हाई वोल्टेज ड्रामा : नशे में युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, पुलिस-निगम की टीम ने किया रेस्क्यू

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भारत टॉकीज चौराहे के पास सोमवार को एक अजीबोगरीब और खतरनाक घटना देखने को मिली। भीषण गर्मी के बीच नशे की हालत में एक युवक 80 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जब लोगों की नजर युवक पर पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जुट गई।

करीब 1 घंटे तक युवक टावर पर चढ़ा रहा, जिससे लोगों में दहशत और जिज्ञासा दोनों का माहौल बन गया। इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

युवक के पास से सुलोचन बरामद

घटना की सूचना मिलते ही मंगलवारा थाना पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि युवक नशे में था और उसके पास से ‘सुलोचन’ नामक नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

अर्धनग्न हालत में था युवक

घटना के वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक अर्धनग्न हालत में था और शर्ट नहीं पहनी हुई थी। उसकी हरकतें देख मौके पर मौजूद लोग भी सकते में आ गए। तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी गई और पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें- MP में शराब घोटाले पर ED का शिकंजा : भोपाल, इंदौर, रीवा और मंदसौर में एक साथ छापेमारी, शराब कारोबारियों के ठिकानों पर जांच जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button