क्रिकेटखेलताजा खबर

हर्षल के 4 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से दी मात

आईपीएल : 9 में से 3 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 8वें स्थान पर पहुंची हैदराबाद

चेन्नई। हर्षल पटेल की तूफानी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को अंक तालिका की दो सबसे निचली टीमों की जंग में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराकर प्ले ऑफ़ में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी। इस हार के बाद सुपरकिंग्स की प्ले ऑफ़ में जगह बनाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। सनराइजर्स की टीम 9 मैच में छह अंक से 8वें, जबकि सुपरकिंग्स की टीम इतने ही मैच में चार अंक से 10वें और अंतिम स्थान पर है। सुपरकिंग्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने इशान किशन (44), कामिंदु मेंडिस (नाबाद 32) और नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की पारियों से 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की। मेंडिस और नितीश ने छठे विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। सनराइजर्स की सुपरकिंग्स के खिलाफ चेन्नई में यह पहली जीत है। सुपरकिंग्स ने मौजूदा सत्र में अपने घरेलू मैदान पर अब तक चारों मैच गंवाए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button