
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की ठाकुर बाबा कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक अजीबो-गरीब और रहस्यमयी घटना घटी। एक मकान पर आसमान से भारी गोलाकार वस्तु गिरने से घर की छत ढह गई और दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत और आशंका का माहौल है।
10 फीट गहरा गड्ढा, बारूद जैसी गंध
मकान मालिक मनोज सगर के अनुसार, घटना सुबह करीब 11 बजे की है। उन्होंने बताया कि एक तेज धमाके की आवाज आई और आसमान से भारी चीज हमारे मकान पर आकर गिरी। दो कमरों को नुकसान हुआ, लेकिन सौभाग्यवश हम सब उस वक्त अंदर के हिस्से में थे, जिससे सभी सुरक्षित हैं। इस घटना से मकान की छत टूट गई और जमीन पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल पर बारूद जैसी गंध महसूस की जा रही है।
पुलिस ने जताई फाइटर प्लेन से वस्तु गिरने की आशंका
पिछोर टीआई जितेंद्र मावई ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह वस्तु किसी फाइटर प्लेन से गिरा हिस्सा या उपकरण हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमने बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
इलाके में दहशत, प्रशासन अलर्ट पर
इस घटना के बाद स्थानीय लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से पूरी जानकारी व सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आसपास के इलाकों की तलाशी भी ली जा रही है ताकि कोई और संदिग्ध वस्तु न हो।