
दमोह जिले के बनवार चौकी क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। महादेव घाट के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो खाई में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 5 बहनें और 8 व 10 साल के दो बच्चे शामिल थे।
बांदकपुर से दर्शन कर लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर जिले का एक परिवार बांदकपुर से जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद लौट रहा था। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घायलों की हालत गंभीर, जबलपुर रेफर
हादसे के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 घायलों को दमोह जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया और फिर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घायलों और मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों की पहचान वैजयंती बाई (60), लौंग बाई, हल्की बाई, संपत बाई, गुड्डी बाई, रचना, तमन्ना (10) और शिब्बू (8) के रूप में हुई। जबकि घायलों में रज्जो सिंह (55), वैभव सिंह (12), रविंद्र (22), आयुष एवं अंकित शामिल है।
हादसे पर सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दमोह जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिजनों को शक्ति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
प्रशासन मौके पर, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सौरभ गंधर्व, वनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव और पुलिस मौके पर पहुंचे। प्रशासन की मदद से सभी घायलों को दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
कलेक्टर और एसपी पहुंचे घटनास्थल पर
दमोह के एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी और कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने मौके पर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की और परिजनों से बातचीत कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि महादेव घाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक पुल बना है। इस पुल के एप्रोच रोड पर जैसे ही बोलेरो पहुंची, वह तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी।
(इनपुट – धीरज जॉनसन)