
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा निंबाहेड़ा इलाके के नीमच-अजमेर नेशनल हाईवे पर जलिया चेक पोस्ट के पास रात करीब 10:45 बजे हुआ। श्रद्धालु स्कॉर्पियो में सवार होकर मध्य प्रदेश के उज्जैन से प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे।
तेज रफ्तार ने ली चार जानें
निंबाहेड़ा के डिप्टी एसपी बद्रीलाल राव ने बताया कि, स्कॉर्पियो कार की रफ्तार काफी तेज थी। अनियंत्रित होकर गाड़ी डिवाइडर से टकराई और रॉन्ग साइड चली गई, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार की गई है-
- संजय उर्फ संजू (42) निवासी बदनावर खेड़ा, उज्जैन
- गौरव (32) निवासी इंगोरिया, उज्जैन
- अनिल (18) निवासी नरवर, उज्जैन
- राजेश उर्फ राजा चौधरी (ड्राइवर) निवासी उज्जैन
ये सभी एक ही परिवार से जुड़े थे और रिश्तेदार थे।
घायलों की हालत गंभीर
हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से निंबाहेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों के नाम हैं-
- दीपक (39) पुत्र रमेश देपाल
- योगेश (20) पुत्र निलेश
- सुनील (28) पुत्र प्रह्लाद
इन सभी का इलाज जारी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
घायल ने बताया हादसे का मंजर
घायल दीपक ने बताया कि, “हम सात लोग उज्जैन से सांवलिया सेठ मंदिर जा रहे थे। मैं अपने साले गौरव, साढ़ू संजय, उनके बेटे अनिल, ड्राइवर राजेश और अन्य के साथ जा रहा था। मंदिर से करीब 40 किलोमीटर पहले अचानक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई और फिर ट्रक से भिड़ गई।”
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला और सड़क पर यातायात को सामान्य कराया। मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- भोपाल-जबलपुर रोड पर भीषण हादसा : 10 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 6 की मौत; दूल्हा-दुल्हन समेत 3 घायल