
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की अचानक हुई मौत से सनसनी फैल गई। फैक्ट्री गेट पर मजदूर के गिरने की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद मजदूर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभावित तौर पर हार्ट अटैक को मौत की वजह माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
दरअसल, ये घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री की है, जहां कैलाश पिता लच्छू लोधी नामक मजदूर रोज की तरह काम पर गया था। वह इंदौर के पटेल नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। सोमवार को फैक्ट्री के मुख्य गेट पर कैलाश अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा। घटना की CCTV फुटेज सामने आई है, जिसमें कैलाश खुद गिरते हुए नजर आ रहा है। सहकर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीएम रिपोर्ट से साफ होगी तस्वीर
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मजदूर खुद गिरते हुए नजर आ रहा है। फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।”
परिवार ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कैलाश की तबीयत पहले से खराब थी, लेकिन उसे काम पर बुलाया गया। कैलाश के परिवार में उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। उसका एक भाई मारुति नगर में रहता है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है और अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- भोपाल : डिजिटल अरेस्ट कर 68.49 लाख की ठगी में दो और आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, अब तक 10 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे