
इंदौर। शहर के आजाद नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 5 दोस्तों की खौफनाक हरकत ने एक मजदूर की जान ले ली। फैक्ट्री में काम कर रहे युवक मोतीराम के शरीर में कम्प्रेशर से हवा भर दी गई, जिससे उसकी नसें फट गईं और मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है मामला?
दरअसल, ये घटना रविवार सुबह की है। युवक की पहचान तीन ईमली पालदा में रहने वाले मोतीराम (30) के रूप में हुई है। वह मजदूरी करता था। आज सुबह उसे गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। अस्पताल लाने वाला व्यक्ति उसे छोड़कर फोन पर बात करते हुए बाहर निकल गया और फिर लौटकर नहीं आया। डॉक्टरों के मुताबिक, मोतीराम को जब लाया गया तब उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। इलाज शुरू करने से पहले ही उसकी मौत हो गई। संयोगितागंज पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
पुलिस को पहले हत्या का शक
पुलिस ने मामले को पहले हत्या मानकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान के बाद जब पुलिस ने उसके कार्यस्थल, जगन्नाथ दाल मिल, में पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। फैक्ट्री के मैनेजर धीरज लोवंशी ने बताया कि अन्य मजदूरों के साथ मिलकर मजाक में कम्प्रेशर की हवा मोतीराम के शरीर में भर दी गई थी।
सीसीटीवी में घटना कैद नहीं, डीवीआर जब्त
टीआई विजय सिसोदिया के अनुसार, घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे तो लगे थे, लेकिन जिस जगह यह खौफनाक हरकत हुई, वहां ग्रीन नेट लगा होने के कारण कैमरे में कुछ रिकॉर्ड नहीं हो सका। पुलिस ने फैक्ट्री का डीवीआर जब्त कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।
भाई को बताया ‘एक्सीडेंट हुआ है’
मृतक के भाई शेरू ने बताया कि सुबह 6:45 बजे उसकी मोतीराम से बात हुई थी। उसने बताया था कि थोड़ी देर में मिलने आ रहा है। लेकिन एक घंटे बाद 7:45 पर कॉल आया कि मोतीराम का एक्सीडेंट हो गया है और वह अस्पताल में है। जब परिवार वहां पहुंचा, तब तक मोतीराम की मौत हो चुकी थी।
इधर, दाल मिल के मालिक ने बताया कि चार महीने पहले ही मैनेजर धीरज लोवंशी को काम पर रखा गया था। वह पहले बस कंडक्टर था और अब चौक से मजदूरों को लाने का काम करता था। घटना के बाद वही मोतीराम को अस्पताल छोड़कर भागा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
इस मामले में एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह मामला मील में काम के दौरान कम्प्रेशर की हवा से हुई मौत का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।