
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इस बार रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से पहली बार एक भव्य भगवा शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा पूरे शहर में चर्चा का केंद्र रही, जिसमें परंपरा, संस्कृति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, हनुमान और अन्य देवी-देवताओं की सुंदर झांकियां देखने को मिली। युवतियों ने हाथों में तलवार लेकर करतब दिखाए। वहीं, युवा भगवा झंडे लेकर पूरे जोश और उत्साह से झूमते नजर आए।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शोभायात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और स्थानीय पुलिस बल ने पूरे मार्ग पर सुरक्षा की कमान संभाली। हर चौराहे और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा, “संभल का गौरवशाली अतीत लौट रहा है और यह यात्रा उसका प्रमाण है।”
सूर्य तिलक से गूंजा गर्भगृह
रामनवमी के पावन पर्व पर श्रीराम की नगरी अयोध्या पूरी तरह राममय हो गई। मुख्य आकर्षण रहा रामलला का सूर्य तिलक, जो दोपहर करीब 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में सम्पन्न हुआ। गर्भगृह में विशेष व्यवस्था के तहत सूर्य की किरणें सीधे रामलला के मस्तक पर पड़ीं और उसके बाद आरती हुई।
पश्चिम बंगाल में भी निकाली गई शोभा यात्रा
पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर धार्मिक के साथ-साथ सियासी माहौल भी गरमाया रहा। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोभायात्राएं निकालीं। इन जुलूसों में ढोल-नगाड़ों की गूंज और जय श्रीराम के नारों से वातावरण गूंज उठा। हालांकि, इन आयोजनों को लेकर राज्य में तनाव का माहौल भी रहा। विभिन्न स्थानों पर प्रशासन की सतर्कता बनी रही, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
One Comment