मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के एक आरक्षक ने अपनी सरकारी रायफल से गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। बता दें कि सोमवार देर रात पुलिस लाइन के सरकारी आवास में ये घटना हुई है। फिलहाल घटना के बाद आरोपी आरक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
मुरैना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जफर गली के पास रहता है आरक्षक हनीफ खान। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था। हनीफ खान की पत्नी चांदनी बानो से अनबन रहती थी। जानकारी के मुताबिक, हमेशा दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था।
हत्या के बाद फैली सनसनी
जानकारी के मुताबिक, आस-पास के लोगों ने जैसे ही गोली की आवाज सुनी वे हनीफ खान के घर के पास आ गए। वहां देखा तो हनीफ खान रायफल लिए खड़ा था। वहीं उसकी पत्नी चांदनी बानो खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। फायरिंग की आवाज से पुलिस लाइन परिसर में हड़कंप मच गया।
थाने पहुंचकर किया सरेंडर
बता दें कि सोमवार रात को कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी को गोली मारी उसके बाद वे रायफल लेकर खुद कोतवाली थाने पहुंच गया और अपना जुर्म कबूल किया। कोतवाली थाना पुलिस ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।