ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

अमन-ओ-चैन की दुआ के साथ अदा की गई ईद-उल-फित्र की नमाज, भोपाल समेत कई जगह काली पट्टी बांधकर पहुंचे नमाजी

भोपाल। रमजान के मुकद्दस महीने की समाप्ति के साथ ही पूरे देश में ईद-उल-फित्र का जश्न धूमधाम से मनाया गया। रविवार को दिल्ली में चांद दिखाई देने के बाद सोमवार को पूरे देश में मुसलमानों ने नमाज अदा कर इस पवित्र त्योहार को उत्साह के साथ मनाया। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ और भोपाल समेत देशभर के प्रमुख शहरों में ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी।

देशभर में अदा की गई ईद की नमाज

ईद-उल-फित्र रमजान के रोजों की समाप्ति के बाद मनाया जाता है, जब मुस्लिम समुदाय अल्लाह का शुक्रिया अदा करता है और एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देता है। सोमवार सुबह से ही देशभर की मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद में सुबह 7 बजे नमाज अदा की गई, जबकि बहरि मस्जिद में यह नमाज सुबह 7:30 बजे पढ़ी गई। नमाज के बाद लोग आपस में मिलकर ईद की शुभकामनाएं देते रहे और अल्लाह से दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी।

भोपाल में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई

मध्यप्रदेश में भी सोमवार को पूरे श्रद्धा भाव के साथ ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया गया। राजधानी भोपाल में सुबह से ही ताजुल मसाजिद, जामा मस्जिद, मोती मस्जिद और अन्य स्थानों पर नमाज अदा की गई। मुख्य नमाज भोपाल ईदगाह में सुबह 7:30 बजे संपन्न हुई। हर साल की तरह इस बार भी नमाज की सूचना तोप से गोले दागकर दी गई। शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने तकरीर में नौजवानों को जीवन में अच्छी आदतें अपनाने, नशे से दूर रहने और हलाल कमाई पर ध्यान देने की सीख दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों को अपने खर्च कम करके बच्चों की अच्छी तालीम पर ध्यान देना चाहिए।

इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे। यह विरोध वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ किया गया था। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पूरे देशभर में शांतिपूर्ण विरोध की अपील की थी। इस बिल को लेकर समुदाय में चिंता बनी हुई थी, क्योंकि इसके पारित होने पर मस्जिदों, दरगाहों, मदरसों और कब्रिस्तानों जैसे धार्मिक स्थलों पर असर पड़ सकता है।

मुंबई, हैदराबाद और लखनऊ में भी उमड़ा जनसैलाब

मुंबई में बांद्रा स्टेशन के पास स्थित मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 8 बजे अदा की गई, जबकि सांताक्रूज स्थित मस्जिद अंसार में यह नमाज सुबह 7:30 बजे हुई। वहीं, डोंगरी की दरगाह मस्जिद में यह नमाज सुबह 7:00 बजे पढ़ी गई। ईद की खुशी में मुंबई की गलियों में खास रौनक देखने को मिली, जहां लोग नए कपड़े पहनकर एक-दूसरे को गले लगाते रहे।

हैदराबाद में यूसुफगुड़ा पुलिस ग्राउंड्स पर सुबह 9:30 बजे नमाज अदा की गई, जहां हजारों लोग एकत्र हुए। लखनऊ में भी ईद की नमाज के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी मस्जिद और मछली शहर की जामा मस्जिद में यह नमाज सुबह 7:30 बजे अदा की गई।

भोपाल में मस्जिदों में अलग-अलग समय पर अदा की गई नमाज

भोपाल में विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई। ईदगाह में सुबह 7:30 बजे, जामा मस्जिद में 7:45 बजे, ताजुल मसाजिद में 8 बजे, मोती मस्जिद में 8:15 बजे और जामा मस्जिद (पिपलानी) में 7:45 बजे नमाज पढ़ी गई। वहीं, मस्जिद स्वालेहीन (गोविंदपुरा) में 8:15 बजे, बरखेड़ा मस्जिद में 8 बजे, हबीबगंज मस्जिद में 8:15 बजे, निजामुद्दीन मस्जिद में 8 बजे, प्रेस कॉम्प्लेक्स मस्जिद में 9 बजे और हज हाउस मस्जिद में 8 बजे नमाज अदा की गई।

इस खास मौके पर मस्जिदों और ईदगाहों में दुनिया और आखिरत में बरकत, अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button