अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ऑस्कर विजेता फिल्म ‘नो अदर लैंड’ के फिलिस्तीनी को-डायरेक्टर हमदान बल्लाल पर इजराइलियों का हमला, फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार

यरुशलम। ऑस्कर विजेता फिल्म ‘नो अदर लैंड’ के फिलिस्तीनी को-डायरेक्टर हमदान बल्लाल को इजराइली बलों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले इजराइली सेटलर्स ने उनकी पिटाई की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी इजराइली सेना ने एंबुलेंस पर हमला कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनका कोई पता नहीं चला है।

हमदान बल्लाल को पहले पीटा, फिर गिरफ्तार किया गया

हमदान बल्लाल की गिरफ्तारी की जानकारी उनके साथी और फिल्म के सह-निर्देशक युवाल अब्राहम ने दी। अब्राहम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “सेटलर्स के एक समूह ने हमारी फिल्म ‘नो अदर लैंड’ के सह-निर्देशक हमदान बल्लाल की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उनके सिर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं। उनके शरीर से खून बह रहा था। हमने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एक एंबुलेंस बुलाई थी, लेकिन इजराइली सैनिकों ने उस पर हमला किया और हमदान को जबरन अपने साथ ले गए। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है।”

युवाल अब्राहम ने यह भी बताया कि सेटलर्स के हमले में वे खुद भी घायल हुए हैं।

इजराइली सेना के सामने सेटलर्स ने किया हमला

हमदान के एक और सह-निर्देशक बेसल अद्रा ने अमेरिकी न्यूज नेटवर्क CNN को बताया कि वे सोमवार को वेस्ट बैंक के सुस्या गांव में बल्लाल के घर गए थे। बल्लाल ने उन्हें फोन कर मदद के लिए बुलाया था। बेसल अद्रा ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि हमदान बल्लाल के घर के बाहर इजराइली सेटलर्स का एक समूह इकट्ठा था। सेटलर्स ने बल्लाल के घर पर पत्थरबाजी की। इजराइली पुलिस और सेना मौके पर मौजूद थी। जब स्थानीय लोग हमदान की मदद के लिए आगे बढ़े, तो इजराइली सैनिकों ने उन पर गोलियां चलाईं।

बेसल अद्रा ने आरोप लगाया कि इजराइली बलों ने न सिर्फ हमदान को गिरफ्तार किया बल्कि सेटलर्स के हमले में घायल हुए लोगों की भी कोई मदद नहीं की।

इजराइली सेना ने क्या कहा

इजराइली सेना ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी टीम फिलिस्तीनियों और इजराइलियों के बीच हिंसक टकराव की खबर मिलने पर वहां पहुंची थी। इजराइली सेना ने दावा किया कि फिलिस्तीनियों ने इजरायली नागरिकों और उनके वाहनों पर पत्थर फेंके, जिससे हिंसा भड़की। सेना ने कहा कि जब फिलिस्तीनियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके, तब उन्होंने जवाबी कार्रवाई की। तीन फिलिस्तीनियों और एक इजराइली को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

फिल्म ‘नो अदर लैंड’ को मिला था ऑस्कर पुरस्कार

‘नो अदर लैंड’ इजराइल और फिलिस्तीन के संघर्ष पर बनी एक चर्चित डॉक्यूमेंट्री है, जिसे इस साल ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था। फिल्म में इजराइली कब्जे के कारण फिलिस्तीनी लोगों की बदहाल स्थिति को दिखाया गया है। इस फिल्म के चार निर्देशक हमदान बल्लाल (फिलिस्तीनी), युवाल अब्राहम (इजराइली), बेसल अद्रा (फिलिस्तीनी) और एला सुल्तान (इजराइली) हैं।

फिल्म को इजराइल के अंदर और बाहर इजराइली नीतियों के आलोचक के रूप में देखा जाता है। कई इजराइली नेता इस डॉक्यूमेंट्री पर आपत्ति भी जता चुके हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत के दो गुटों ने अलगाववाद से तोड़ा नाता, अमित शाह बोले- यह मोदी सरकार की बड़ी जीत

संबंधित खबरें...

Back to top button