ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, स्पीकर ने सभी सदस्यों का जताया आभार, मुख्यमंत्री को मिली जन्मदिन की बधाई

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के साथ ही बजट सत्र संपन्न हो गया। इसके पहले सदन में कार्यसूची में शामिल विषयों को पूर्ण करने के साथ ही दो विधेयकों को पारित करने का कार्य भी पूर्ण किया गया।

अंत में अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने 15 दिवसीय सत्र के दौरान निपटाए गए कामकाज के विवरण के बारे में भी बताया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी विधानसभा सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

9 बैठकों में 56 घंटे चली कार्यवाही

बजट सत्र दस मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुआ था। 10 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र में कुल 9 बैठकें हुईं, जिसमें 56 घंटे से अधिक सदन की कार्यवाही चली। इस दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठकों के दौरान मुख्य रूप से राज्य सरकार का वित्त वर्ष 2025 26 के लिए वार्षिक बजट पेश करने के साथ ही चर्चा के उपरांत पारित किया गया। अनेक शासकीय कार्य भी इस दौरान संपादित किए गए। सत्र के दौरान अधिकांश बैठकें बगैर भोजनावकाश के देर शाम तक चलीं।

सीएम को मिली जन्मदिन की बधाई

कल विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उनके जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी गई। बता दें कि मुख्यमंत्री का जन्मदिन 25 मार्च को है। उनके गृहनगर उज्जैन में पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि वे भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए मंगलवार को उज्जैन जा सकते हैं। जिला प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ये भी पढ़ें- Indore News : मोस्ट वांटेड ड्रग्स पेडलर गिरफ्तार, 1 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद, गुजरात एटीएस और भोपाल क्राइम ब्रांच से चल रहा था फरार

संबंधित खबरें...

Back to top button