इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : रंगपंचमी गेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 गिरफ्तार, मेवात गैंग की 6 महिलाएं भी शामिल

इंदौर। रंगपंचमी के मौके पर इंदौर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। राजवाड़ा से निकलने वाली पारंपरिक गेर के दौरान चेन स्नेचिंग, छेड़खानी और हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा के मेवात गैंग की महिलाएं भी शामिल

इंदौर क्राइम ब्रांच ने गैर के दौरान सक्रिय एक बड़े गिरोह को पकड़ा, जिसमें 6 महिलाएं और एक पुरुष हरियाणा के कुख्यात मेवात गैंग से जुड़े पाए गए। ये आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटते थे और मौके से फरार हो जाते थे।

CCTV कैमरों से पुलिस को मिली मदद

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इस बार क्राइम ब्रांच को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। पुलिस की मुस्तैदी और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई। डीसीपी राजेश त्रिपाठी और उनकी टीम ने यह कार्रवाई करते हुए उन लोगों को भी पकड़ा, जो गैर के दौरान लोगों पर जूते-चप्पल फेंक रहे थे और महिलाओं से बदसलूकी कर रहे थे।

प्रदेश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी

ऐसा पहली बार हुआ है कि रंगपंचमी के जुलूस में इस तरह की सख्त कार्रवाई करते हुए इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि रंगपंचमी के उल्लास में किसी भी तरह की असामाजिक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा को लेकर आगे भी इसी तरह के कड़े कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक…! बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

संबंधित खबरें...

Back to top button